IPL 2023: मुंबई इंडियन्स को लगा सीजन के आगाज से पहले तगड़ा झटका, बाहर हो सकता है दिग्गज

Jasprit Bumrah Injury Update: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रशंसकों के साथ-साथ मुंबई इंडियन्स के लिए बुरी खबर आई है कि वो आईपीएल 2023 के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे। जानिए कैसा है उनकी चोट का हाल?

Mumbai-Indians

मुंबई इंडियन्स(साभार IPL/BCCI)

मुंबई: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जैसी अहम टेस्ट सीरीज से अनफिट होने की वजह से नदारद धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस के बारे में नया अपडेट आया है। बुमराह की फिटनेस अपडेट पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स के लिए तगड़ा झटका है।

आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाएंगे बूमराह

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियन्स के लिए खेल पाने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह आईपीएल के आगाज से पहले पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे। उनकी मैदान में वापसी की इंतजार जरूरत से ज्यादा लंबा होता जा रहा है। ये जानकारी मिली है कि बुमराह की चोट जैसा माना जा रहा था उससे कहीं ज्यादा गंभीर है। पीठ की चोट से उबरने के दौरान बुमराह काफी असहज मबसूस कर रहे हैं।

WTC फाइनल में भी नहीं कर पाएंगे शिरकत

पीठ की मौजूदा चोट की वजह से बुमराह जून में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे। इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 से पहले पूरी तरह फिट देखना चाहता है। विश्व कप से पहले पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप तक बुमराह पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

पीठ की चोट नहीं हो पा रही है ठीक

पीठ में ऐंठन की शिकायत की वजह से पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर सीरीज केतीसरे एकदिवसीय में नहीं खेल पाने के बाद बुमराह को एशिया कप 2022 के लिए टीम में पीठ की चोट की वजह से जगह नहीं मिली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह की वापसी चोट के दोबारा उभरने के कारण अल्पकालिक रही। जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बुमराह को टीम में जगह दी गई थी लेकिन सीरीज के आगाज से ठीक एक दिन पहले उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। इसकी वजह चोट के पूरी तरह ठीक नहीं होना बताया गया।

जोफ्रा आर्चर की वापसी से होगी बुमराह की भरपाई

ऐसे में इसी चोट की वजह से आईपीएल में नहीं खेल पाना मुंबई इंडियन्स के लिए तगड़ा झटका साबित हो सकती है। पिछले सीजन 10वें यानी आखिरी पायदान पर रहते हुए सीजन का अंत करने वाली मुंबई को बुमराह की कमी निश्चित तौर पर खलेगी। जोफ्रा आर्चर की वापसी मुंबई की पलटन के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। वो आईपीएल 2023 में बुमराह की भरपाई कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited