मोहम्मद सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेष सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया
Mohammed Siraj to replace Jasprit Bumrah: मोहम्मद सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेष सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किया गया है। बुमराह कथित रूप से अगले 4-5 महीने के लिए एक्शन से दूर हो सकते हैं और वह टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर रह सकते हैं।
मोहम्मद सिराज
- जसप्रीत बुमराह आगामी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं
- जसप्रीत बुमराह अगले चार-पांच महीनों तक क्रिकेट एक्शन से दूर रह सकते हैं
- मोहम्मद सिराज ने भारतीय टी20 टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह ली
नई दिल्ली: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ शेष दो टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (India Cricket team) में शामिल किया गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने शुक्रवार को ट्वीट करके बताया कि सिराज भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह लेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने तिरुवंनतपुरम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में प्रोटियाज टीम को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है।
संबंधित खबरें
जसप्रीत बुमराह पहले टी20 इंटरनेशनल मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं थे। बीसीसीआई ने तब जानकारी दी थी कि अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज को पीठ दर्द की समस्या हुई थी, जिसके कारण वह मैच से बाहर हुए। अब खबरें मिली हैं कि जसप्रीत बुमराह को चोट से उबरने में चार-पांच महीने का समय लग सकता है और वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह तगड़े झटके वाली खबर है क्योंकि बुमराह टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं।
बहरहाल, बीसीसीआई ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेष टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए मोहम्मद सिराज को चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किया है। बुमराह को पीठ में चोट लगी है और वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देख-रेख में हैं।'
इससे पहले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की सर्जरी कराने के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन दुआ कर रहा होगा कि बुमराह चोट से जल्दी ठीक हो जाएं और विश्व कप खेले। भारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण पिछले कुछ समय में अंतिम ओवरों में संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा है और बुमराह के आने पर इसमें सुधार होता दिखा था। अब देखना दिलचस्प होगा कि टी20 वर्ल्ड कप से अगर बुमराह बाहर होते हैं तो उनकी जगह किसे शामिल किया जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेष टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद और उमेश यादव।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: बारिश के चलते समाप्त हुआ पहले दिन का खेल, केवल 13.2 ओवर का हो सका मैच
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
ZIM vs AFG 3rd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
EXPLAINED: बारिश के चलते रद्द हुआ गाबा टेस्ट तो क्या WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया ? जानें समीकरण
ZIM vs AFG 3rd T20 Pitch Report: जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited