IND vs NZ 3rd T20I Match Highlights: भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 टाई, भारत ने जीती सीरीज

Ind vs Nz 3rd T20I Match report: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे व फाइनल टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बारिश की वजह से मुकाबला पूरा नहीं हो सका और मैच डीएल नियम के हिसाब से टाई घोषित किया गया। इसके साथ ही टीम इंडिया न टी20 सीरीज को 1-0 से जीत लिया।

ind_nz_tie

भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 टाई (AP)

India vs New Zealand 3rd ODI Match Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेेले गए तीसरे व अंतिम टी20 मैच पर भी बारिश का साया रहा। मैच में दोनों टीमों ने जोर तो लगाया लेकिन बारिश हुई और उसके बाद डकवर्थ लिविस नियम (DLS) के हिसाब से मैच टाई घोषित हुआ। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के चार-चार विकेट की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 19.4 ओवर में 160 रन के स्कोर पर समेट दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिये डेवोन कॉनवे (49 गेंद में 59 रन) और ग्लेन फिलिप्स (33 गेंद में 54 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं । इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 86 रन की साझेदारी निभायी। लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने महज 30 रन के अंदर अपने आठ विकेट गंवा दिये। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे जब बारिश हो गई और इसके बाद दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका। इसी के साथ भारत ने 1-0 से सीरीज जीत ली।

न्यूजीलैंड का स्कोर 16वें ओवर में दो विकेट पर 130 रन था लेकिन अर्शदीप (37 रन देकर चार विकेट) और सिराज (17 रन देकर चार विकेट) ने शानदार वापसी करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को दो गेंद रहते ही समेट दिया। भारत को पहला विकेट अर्शदीप ने दिलाया जब फिन एलेन उनकी फुल लेंथ गेंद पर पगबाधा आउट हुए। एलेन फैसले की समीक्षा करना चाहते थे लेकिन फिर पवेलियन लौट गये।

अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में कसी गेंदबाजी की। कॉनवे ने फिर बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप पर मिड विकेट पर चौका और एक्सट्रा कवर पर एक छक्का जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने इस तेज गेंदबाज के सिर के ऊपर से खूबसूरत चौका लगाया, जिससे चौथे ओवर में 19 रन बने और न्यूजीलैंड की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी।

भुवनेश्वर कुमार ने फिर अगले ओवर में 14 रन गंवाये जिससे दिख रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम पावरप्ले में मजबूत शुरूआत करना चाहती थी जो हाल के दिनों में उनका कमजोर पक्ष रहा है। हालांकि गेंदबाजी में बदलाव ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया, सिराज ने मार्क चैपमैन (12 गेंद में 12 रन) को आउट किया। लेंथ गेंद चैपमैन के बल्ले का किनारा लेकर क्षेत्ररक्षक अर्शदीप के हाथों में चली गयी।

दो ओवर में 33 रन लुटाने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और अगले चार ओवर में केवल 17 रन दिये। कॉनवे ने युजवेंद्र चहल पर चौका लगाया जिससे न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में दो विकेट पर 74 रन बना लिये थे। ‘बिग हिटर’ फिलिप्स ने चहल पर एक चौका और एक बड़ा छक्का जड़कर टीम को 13वें ओवर में 100 रन के पार कराया। फिलिप्स ने इसके बाद भुवनेश्वर पर भी एक चौका और मैकलॉरेन पार्क की छत पर एक गगनदायी छक्का जड़ा।

इसी लय को जारी रखते हुए फिलिप्स ने हर्षल पटेल पर डीप स्क्वायर लेग में एक और बड़ा छक्का जमाया। पर वह सिराज की गेंद पर भुवनेश्वर को डीप में कैच देकर आउट हुए जो मेहमान टीम के लिये बड़ा विकेट था। फिलिप्स के आउट होने के बाद टीम ने लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और 160 पर पूरी टीम सिमट गई।

जवाब देने उतरी भारतीय टीम की तरफ से ईशान किशन 10, रिषभ पंत 11, सूर्यकुमार यादव 13 और श्रेयस अय्यर 0 रन पर बनाकर जल्दी आउट हो गए। भारत अपने 4 विकेट 60 रन पर गंवा चुका था। इसके बाद दीपक हूडा (नाबाद 9) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 30) ने पारी को संभाल लिया लेकिन जब स्कोर 75 रन पर पहुंचा, बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा और दोबारा शुरू नहीं हो सका। डीएलएस के हिसाब से दोनों टीमें बराबरी पर थीं इसलिए मैच को टाई घोषित किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited