IND vs AUS 2nd Test Playing XI: दूसरे टेस्ट में जानिए कैसी हो सकती है भारत और ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग-11
IND vs AUS 2nd Test Playing 11, Dream 11 Team Prediction: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच का आगाज शुक्रवार को हो रहा है। भारतीय टीम नागपुर में पारी के अंतर से जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमें अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव के साथ मैदान में उतरेंगी।
पैट कमिंस और रोहित शर्मा
India (IND) vs Australia (AUS) 2nd Test Playing 11, Dream11 Team Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजी के दबदबे के साथ टीम इंडिया ने पारी और 132 रन के अंतर से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम के लिए सीरीज में कम से कम 2 मैच के अंतर से जीत दर्ज करना जरूरी है। ऐसे में जीत के रथ पर सवार भारतीय टीम किसी भी सूरत में इस मुकाबले को हलके में नहीं लेना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ नागपुर में करारी हार का सामना करने के बाद कंगारू टीम पलटवार की तैयारी में है।
टीम इंडिया में हो सकते हैं दो बदलावभारतीय टीम ने नागपुर में शानदार प्रदर्शन किया था। इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल भरत और सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू किया था। सूर्यकुमार यादव को श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में डेब्यू का मौका मिला था लेकिन उनकी चोट से उबरकर वापसी के बाद सूर्या को एक बार फिर बेंच पर वापस लौटना पड़ेगा। केएल राहुल के बल्ले की नाकामी नागपुर में भी जारी रही। वेंकटेश प्रसाद जैसे धाकड़ खिलाड़ी द्वारा राहुल को नाकामियों के बावजूद बार-बार मौका दिए जाने के मुद्दे को हवा दिए जाने के बाद उन्हें टीम मैनेजमेंट बाहर कर सकती है। उनकी जगह फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को एकादश में शामिल किया जा सकता है। ये दो बदलाव दिल्ली में भारतीय टीम में हो सकते है।
संबंधित खबरें
तीन स्पिनर्स और मिचेल स्टार्क के साथ उतर सकता है ऑस्ट्रेलियावहीं कंगारुओं की बात करें तो नागपुर में ट्रेविस हेड को एकादश में शामिल नहीं करने का मुद्दा अभी भी गर्म है। स्पिनर्स के दबदबे को देखते हुए तीन स्पिनर्स के साथ दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान में उतर सकती है। डेविड वॉर्नर की भारत दौरे पर टेस्ट में नाकामी को देखते हुए हेड को बतौर ओपनर उतारा जा सकता है। मिचेल स्टार्क की टीम में वापसी हो सकती है इसके साथ ही एक बांए हाथ के स्पिनर मैट कुह्नमेन को डेब्यू को मौका मिल सकता है जिन्हें मिचेल स्पीवसन की जगह दल में शामिल किया गया है। वहीं टॉड मर्फी और नाथन लॉयन टीम में बने रहेंगे।
भारत की संभावित एकादश (Team India Predicted Playing XI)रोहित शर्मा(कप्तान), भुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा(उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश( Australia) Predicted Playing XI)पैट कमिंस(कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ,ट्रेविस हेड, मैट रेनशॉ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मैट कुह्नमेन, नाथन लॉयन, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: बारिश के चलते समाप्त हुआ पहले दिन का खेल, केवल 13.2 ओवर का हो सका मैच
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
ZIM vs AFG 3rd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
EXPLAINED: बारिश के चलते रद्द हुआ गाबा टेस्ट तो क्या WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया ? जानें समीकरण
ZIM vs AFG 3rd T20 Pitch Report: जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited