IND vs WI T20 Series Squad: वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, ये धुरंधर लेंगे भारत से टक्कर
West Indies squad for T20I series against India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम घोषित हो गई है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कमान रॉवमेन पॉवेल के हाथों में होगी। टी20 अंतरराष्ट्री सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त से तरौबा (त्रिनिदाद) में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कैसे है वेस्टइंडीज की टी20 टीम।
भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए मेजबान टीम घोषित (AP)
- भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज 2023
- वेस्टइंडीज ने अपनी टी20 टीम का किया ऐलान
- रॉवमेन पॉवेल होंगे वेस्टइंडीज टी20 टीम के कप्तान
IND vs WI T20 Series, West Indies Squad: वेस्टइंडीज ने भारत (Indian Cricket Team) के खिलाफ गुरुवार से तरौबा में होने वाली पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप और तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस को अपनी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) की अगुवाई वाली यह 15 सदस्यीय टीम सभी मैचों के लिए दौरा करेगी लेकिन प्रत्येक मैच के लिए 13 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जिनमें से अंतिम एकादश चुनी जाएगी।
भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम की कप्तानी करने वाले 29 वर्षीय होप ने अपना अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पिछले साल फरवरी में भारत दौरे के दौरान कोलकाता में खेला था। दूसरी तरफ 26 वर्षीय थॉमस ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच दिसंबर 2021 में कराची में खेला था। काइल मायर्स (Kyle Myers) को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है।
संबंधित खबरें
वेस्टइंडीज की चयन समिति के अध्यक्ष डेसमंड हेंस ने कहा कि टीम का चयन अगले साल घरेलू धरती पर होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर किया गया है। उन्होंने कहा,‘‘ हम विभिन्न योजनाओं पर काम कर रहे हैं क्योंकि हम सही संयोजन की तलाश में है। हम ऐसी टीम तैयार करना चाहते हैं जिसको लेकर हमें विश्वास होगा कि वह अगले साल हमारी मेजबानी में होने वाले वैश्विक टूर्नामेंट में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा सके।’’
त्रिनिदाद के तरौबा में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी गुरुवार को पहले मैच की मेजबानी करेगी। इसके बाद दोनों टीमें गयाना नेशनल स्टेडियम जाएंगी जहां छह और आठ अगस्त को दूसरा और तीसरा मैच खेला जाएगा। इस श्रृंखला का चौथा और पांचवां मैच अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित लॉडरहिल में खेले जाएंगे।
भारत के खिलाफ 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, ओशाने थॉमस, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test Day 2: लाबुशेन और स्मिथ की जोड़ी मैदान पर, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 72/2
महिला जूनियर एशिया कप हॉकी: जापान को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, फाइनल में चीन से होगी खिताबी भिड़ंत
IND vs AUS 3rd Test Day 2 Weather Report: क्या दूसरे दिन भी बारिश बनेगी विलेन? जानिए रविवार को कैसा रहेगा ब्रिस्बेन के मौसम का हाल
नीरज चोपड़ा को मिली बड़ी उपलब्धि, वर्ल्ड एथलेटिक्स हेरिटेज कलेक्शन में शामिल हुई पेरिस ओलंपिक की टी-शर्ट
ZIM vs AFG 3rd T20I: अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे को दी तीसरे टी20 में मात, किया सीरीज पर कब्जा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited