हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, ये रिकॉर्ड हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं

Harmanpreet Kaur record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सोमवार को मैदान पर उतरते ही एक नया इतिहास रच दिया। महिला टी20 विश्व कप में भारत-आयरलैंड मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने ये रिकॉर्ड बनाया और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए एक नया मुकाम हासिल कर लिया है।

Harmanpreet Kaur registers record for playing most T20I matches

हरमनप्रीत कौर (AP)

मुख्य बातें
  • भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर का कमाल
  • हरमनप्रीत कौर ने रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ा
  • सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली खिलाड़ी

Harmanpreet Kaur record, Rohit Sharma, INDW vs IREW: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 में सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टक्कर आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम से हुई। इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस कड़ी में उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है।

हरमनप्रीत कौर ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में मैदान पर कदम रखते ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। हरमनप्रीत अब पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने का गौरव हासिल किया है। आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला हरमनप्रीत के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 150वां मैच है।

हर

आपको बता दें कि हरमनप्रीत कौर से पहले इस आंकड़े को किसी भी पुरुष या महिला क्रिकेटर ने नहीं छुआ है। आयरलैंड के खिलाफ मैच में टॉस के समय हरमनप्रीत कौर ने बताया कि उनकी टीम ने ड्रेसिंग रूम में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया जिसने उनको भावुक कर दिया था।

सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी

1. हरमनप्रीत कौर - 150 मैच

2. रोहित शर्मा - 148 मैच

3. सूजी बेट्स - 143 मैच

3 हजारी भी बनीं हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज 2009 में किया था। उन्होंने अपना पहला टी20 मैच 2009 महिला टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने सोमवार को टी20 करियर के 150 मैच में 13 रन बनाए जिसके साथ ही वो महिला टी20 क्रिकेट मेंं 3000 रन बनाने वाली चौथी क्रिकेटर बन गई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited