Womens T20 World Cup: आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला, जीत खोलेगी सेमीफाइनल का दरवाजा
भारतीय महिला टीम का टी20 वर्ल्ड कप में सोमवार को आयरलैंड की टीम से सामना होगा। टीम को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। इसके बाद ही सेमीफाइनल का रास्ता खुलेगा।
गेकबेर्हा (दक्षिण अफ्रीका)। महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की रेस में बने रहने के लिए भारतीय महिला टीम को सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने की होगी। शनिवार को भारतीय टीम को इंग्लैंड से 11 रन से हार मिली थी, जो उसकी टूर्नामेंट में पहली हार थी। भारत तीन मैचों में चार अंक के साथ इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा।
बड़ी जीत की जरूरत है भारतीय टीम को हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम को अब सोमवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ एक जीत की नहीं, बल्कि बड़ी जीत की जरूरत होगी, ताकि वह ग्रुप-दो से सेमीफाइनल के बचा दूसरा स्थान हासिल कर सके।भारतीय टीम का मौजूदा रन रेट + 0.205 का है, जिसमें उन्हें सुधार करना होगा। पाकिस्तान को शुरुआती मैच में भारत से हार मिली थी। उनके दो मैचों में दो अंक हैं और अगर वे अपने अंतिम दो मैचों में जीत हासिल कर सकते हैं तो उनके पास भी अंतिम चार में जगह बनाने का मौका हो सकता है। लेकिन उनके भी छह अंक होने चाहिए।
रेस से बाहर हो चुका आयरलैंड आयरलैंड शुरुआती तीन मैच हारकर पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को आक्रामक खेल दिखाना होगा। हरमनप्रीत ने तीन मैचों में अभी तक 16, 33 और 4 रन बनाए हैं, जबकि शेफाली ने 33, 28 और 8 रन की पारियां खेली हैं।
निरंतर बल्लेबाज कर रहीं ऋचा युवा बल्लेबाज ऋचा घोष भारत के लिए सबसे निरंतर बल्लेबाज रही हैं। जिन्होंने 31, 44 और नाबाद 47 रन बनाए हैं। वह आयरलैंड के खिलाफ इसी लय को जारी रखना चाहेंगी। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 53 रन की मैच विजयी पारी खेलने वाली जेमिमा रोड्रिग्ज ने अगले दो मैचों में एक और 13 रन बनाए और वह अन्य टीमों की तुलना में आयरलैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी। उप कप्तान स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, ये भी भारत के लिये अच्छा है।
रेणुका को फिर दिखाना होगा दम गेंदबाजी विभाग की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (15 रन देकर पांच विकेट) करने वाली मध्यम गति की गेंदबाज रेणुका सिंह आयरलैंड के खिलाफ और बेहतर करना चाहेंगी, जबकि अनुभवी दीप्ति शर्मा अभी तक भारत की सबसे निरंतर गेंदबाज रही हैं। राजेश्वरी गायकवाड़ अभी तक तीन मैचों में कोई विकेट नहीं ले सकी हैं।
भारत:हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवनी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे।
आयरलैंड:लौरा डेलानी (कप्तान), जॉर्जीना डेम्पसे, एमी हंटर, शौना कवनघ, अर्लीन केली, गैबी लुईस, लुईस लिटिल, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुइरे, कारा मरे, लिआह पॉल, ओर्ला प्रेंडरगास्ट , राहेल डेलाने, आइमर रिचर्डसन, मैरी वाल्ड्रॉन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PAK vs SA: बैटिंग पोजिशन बदलते ही पाकिस्तानी बल्लेबाज का गरजा बल्ला, लेकिन शतक से सिर्फ दो रन रह गए दूर
IND vs AUS 3rd Test Dream11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
Aaj ka Toss koun Jeeta: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
PWR-DUPR India League: आंद्रे अगासी और रोहन बोपन्ना के एग्जीबिशन मुकाबले से पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया लीग का आगाज, खेल मंत्री ने लीग को सराहा
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत, हाइब्रिड मॉडल पर आईसीसी के आधिकारिक ऐलान का इंतजार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited