Totkay for Shop: नहीं होती दुकान में बिक्री, तो करें ये अचूक टोटके, ग्राहकों की लग जाएगी लाइन

Totkay for Shop: दुकान पर यदि ग्राहक कम आएं या दुकान बिल्कुल भी न चले तो समझ लीजिए किसी ने बंधन बांध दिया है या वास्तु दोष है। वैसे किये गए कुछ विशेष उपाय दुकान पर बिक्री की रफ्तार को तेजी से बढ़ाने में मदद करते हैं। इसी तरह के कुछ उपाय आपको हम बताते हैं।

Totkay for Shop_ नहीं होती दुकान में बिक्री, तो करें ये अचूक टोटके, ग्राहकों की लग जाएगी लाइन

दुकान में बिक्री के लिए अचूक टोटके

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • नजर दोष के कारण नहीं चलती दुकान
  • पीपल के पत्ते का विशेष उपाय सात दिन करें
  • मंगलवार को करें सफेद बर्फी का एक उपाय

Totkay for Shop: व्यापार करने वाला हर व्यक्ति चाहता है कि उसका काम धंधा अच्छे से चले। एक दुकानदार के लिए उसकी दुकान ही उसकी रोजी रोटी, उसका सबकुछ होती है। अनेक लोग तीव्र बुद्धि के होते हैं। दुकान भी अच्छी जगह और बढ़िया सामान की खाेलते हैं लेकिन फिर भी दुकान नहीं चलती। अक्सर गुप्त शत्रु द्वेष के कारण दुकान नहीं चलती तो कभी किसी की टोक, रोक के कारण ये होता है। हम आपको बताते हैं कुछ अचूक टोटके जो आपकी दुकान की बिक्री को दिन दूनी रात चौगुनी कर देंगे।

दुकान की बिक्री बढ़ाने के उपाय

  • दुकानदार आठ वर्ष से कम के बालक−बालिकाओं को टाफी, मिश्री, मीठी− खट्टी गोलियां, गुड़ की ढेली बांटना शुरू कर दे या बांटने के लिए गुड़ और चना भी रख सकते हैं। यह कार्य किसी शुक्रवार के दिन से शुरू करें और प्रत्येक शुक्रवार को करें।
  • सावन मास के आरंभ होते ही पहले दिन से नित्य 108 बेलपत्र पर लाल चंदन से ओम नमः शिवाय लिखकर रखें और शिव मंदिर में जाकर शिवजी पर चढ़ाएं। बेलपत्र पर उल्टी तरफ लिखा जाता है और उन्हें एक−एक करके उल्टा ही चढ़ाया जाता है।
  • दुकान खाेलने के लिए घर से आते समय दो चुटकी गेंहू का आटा साथ लाएं और दरवाजा−शटर खाेलने से पहले एक−एक चुटकी आटा दोनों ओर डाल दें। यह काम इतनी फुर्ती से करें कि क्रिया करते समय किसी की निगाह न पड़े।
  • जिस वृक्ष पर चमगादड़ नजर आये, तो शनिवार की शाम इसके पास जाकर कहें कि मैं कल पेड़ की टहनी लेने आउंगा, मुझे अपनी कृपा का सहयोग देना। रविवार को सूर्योदय से पूर्व उसकी एक छोटी सी टहनी तोड़ लाएं और दुकान खाेलकर अपनी गद्दी के नीचे रख दें। एक माह में इसका असर देखें।
  • शुक्ल पक्ष के शनिवार के दिन घर से आते समय किसी पीपल के वृक्ष का एक पत्ता वृक्ष को नमन करके साथ लाएं और दुकान खाेलकर पत्ते को धूपबत्ती दिखाकर अपनी गद्दी के नीचे रख दें। ये उपाय लगातार सात शनिवार करें। अंतिम शनिवार के अगले दिन इन सात पत्तों को थैली में रखकर ले जाएं और तालाब कुएं आदि में डाल दें।
  • दुकान के लिए आते समय घर से दही पेड़ा या दही गुड़ खाकर चलने की आदत डाल लें।
  • पांच मंगलवार लगातार अनटोके सफेद बर्फी या बताशे श्रद्धा अनुसार खरीदकर किसी बहते हुए पानी, नदी, नहर आदि में सूर्योदय के समय बहा दिया करें।
Vastu Tips: वास्तु के इन उपायों को करने से कभी नहीं होगी धन की कमी

दुकान की बढ़ोत्तरी स्वयं के कर्म और अपने द्वारा किये गए धर्म से बढ़ती है। यदि कर्म का सौ प्रतिशत देने के बाद भी बढ़ोत्तरी नहीं मिल रही तो अचूक उपाय आदि करने से दृष्टि या नजर दोष दूर किया जा सकता है।

(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited