Birthstone: क्या आप भी अपनी बर्थ स्टोन की अंगूठी को बार-बार उतारते हैं, अगर हां तो न करें ये गलती

Birthstone Ring Rules: बर्थस्टोन को जन्म के महीने के अनुसार धारण किया जाता है। लेकिन इसका लाभ आपको तभी मिलता है जब आप इसे नियम के अनुसार धारण करेंगे। कुछ लोग बर्थस्टोन की अंगूठी पहनने के बाद बार-बार इसे उतारने की गलती हैं। इससे आपको लाभ की जगह हानि हो सकती है।

birthstone

अपनी बर्थस्टोन अंगूठी कभी न उतारें

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • बिना ज्योतिषी सलाह के न उतारें बर्थस्टोन की अंगूठी
  • आपके जन्म माह के अनुसार होता है बर्थस्टोन या जन्म का पत्थर
  • बर्थस्टोन को ज्योतिषी सलाह से धारण करने पर होते हैं कई लाभ

Birthstone Ring Rules: कुंडली में चल रहे ग्रह-नक्षत्र के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए लोग ग्रह से संबंधित रत्नों की अंगूठी धारण करते हैं। बर्थस्टोन, जिसे हम जन्म का पत्थर भी कहते हैं। आपका लकी बर्थस्टोन आपके जन्म के महीने के अनुसार होता है। बर्थस्टोन के अनुसार रत्नों की अंगूठी पहनने के कई लाभ हैं। लेकिन कई बार रत्नों को धारण करने के बाद भी लाभ नहीं मिलता और लोगों की ऐसी शिकायत होती है कि लकी बर्थस्टोन वाले रत्न से संबंधित अंगूठी धारण करने बावजूद भी उनके जीवन में समस्याएं कम नहीं हो रही है।

दरअसल यह सब इसलिए भी होता है क्योंकि जाने-अनजाने में आप रत्नों की अंगूठी को उंगुली से बार-बार निकालते हैं और फिर पहनते हैं। अगर आप भी अपने बर्थस्टोन की अंगूठी को बार-बार उतारते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।

बर्थस्टोन की अंगूठी को बार-बार उतारते हैं तो हो जाएं सावधान!

बर्थस्टोन अर्थात वह रत्न जो आपके जन्म के महीने से संबंधित लकी रत्न होता है। आमतौर पर लोग कई समस्या और ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए बर्थस्टोन के रत्न की अंगूठी धारण करते हैं। बर्थस्टोन आपके जन्म के महीने के अनुसार वाला रत्न होता है, जो लकी माना जाता है। लेकिन बर्थस्टोन की अंगूठी को कभी भी बार-बार उंगली से उतारना नहीं चाहिए। क्योंकि रत्न को धारण करने और उतारने की एक निर्धारित समय सीमा होती है। इससे पहले रत्न की अंगूठी को उतारने से रत्नों का प्रभाव खत्म हो जाता है। इससे आपको फायदे की जगह नुकसान भी पहुंच सकता है।

Nazar Dosh Upay: इन लक्षणों से जानें बच्चे को लगी है नजर, करें ये उपाय दूर होगा बुरी नजर का प्रभाव

उंगली से बर्थस्टोन उतारना हो तो ज्योतिषी की सलाह लें

यदि आपको किसी कारण उंगली से बर्थस्टोन उतारने की जरूरत पड़े तो सबसे पहले किसी ज्योतिषी की सलाह जरूर लें। ज्योतिषी आपको सही सलाह और सही तरीका बताएंगे। उसी के अनुसार आप अपने बर्थस्टोन या दूसरे प्रकार के रत्न की अंगूठी को उतार सकते हैं। बिना ज्योतिषी के सलाह लिए खुद से बर्थस्टोन उतारना या पहनना दोनों ही आपके लिए नुकसान भरा हो सकता है।

डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited