सेहत ही नहीं सुंदरता के लिए भी वरदान हैं दालें, जानें किस दाल से बनता है कौन सा फेस पैक

Dal Face Pack: हम सभी जानते हैं कि दालें हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए कितनी फायदेमंद हैं। हालांकि, बेहद कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि ये आपकी स्किन के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं होती हैं। आप चाहें तो इन्‍हें फेस पैक के रूप में भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। यह स्‍क्रब के तौर पर भी तैयार की जा सकती हैं।

pulses for skin care in hindi

pulses for skin care in hindi

Pulses For Skin Care: चेहरे की रंगत निखारने के लिए जरूरी नहीं है कि आप दुनियाभर की चीजों का ही इस्‍तेमाल करें। आप चाहें तो किचन में रखी रोजाना खाई जाने वाली दालों को भी फेस पैक की तरह इस्‍तेमाल कर सकती हैं। जी हां, दाल से बने फेस पैक काफी असरदार होते हैं। हमारे घरों में मौजूद कितनी ही प्रकार की दालें होती हैं, जो हम अपनी डायट में शमिल करते हैं। आप चाहें तो इन्‍हें थोडी-थोडी मात्रा में मिक्‍सर में पीसकर फेस पैक बनाने के लिए इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इन दालों से बनें फेस पैक हर टाइप की स्‍किन के लिए असरदार होते हैं। तो चलिए जानते हैं मूंग, मसूर या चने की दाल को चेहरे पर लगाने के लिए फेस पैक बनाने की विधि-

1) चने की दाल और केले से बना फेस पैकअगर आपकी स्‍किन ड्राय है तो चने के पाउडर और केले से यह पैक बनाएं। इसके लिए एक कटोरे में आधा पका केला मैश कर लें। फिर उसमें 2 चम्‍मच बेसन, 2 चम्‍मच मलाई या गुलाबजल मिलाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें। फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इस पैक से आपकी त्‍वचा से दाग धब्‍बे मिटेंगे और चेहरे पर निखार आएगा।

2) मसूर की दाल और हल्दी से बना फेस पैकअगर आपके चेहरे पर ढेर सारे मुंहासे निकलते हैं और उनके निशान पूरे चेहरे को काला कर रहे हैं, तो यह पैक आपके लिए बेस्‍ट है। इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्‍मच बेसन लें। फिर इसमें जरूरत के अनुसार कच्‍चा दूध और चुटकीभर हल्‍दी मिलाएं। पेस्‍ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक रखें। बाद में ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

3) मसूर दाल और कच्चे दूध का फेस पैकचेहरे पर जमी गंदगी और डेड स्‍किन को हटाने के लिए इस पैक को सप्‍ताह में 2 बार लगाएं। इसे बनाने के लिए 2 चम्‍मच मसूर की दाल को 3 चम्‍मच दूध में रातभर के लिए भिगो कर रख दें। सुबह इसे ब्‍लेंड कर लें और चेहरे पर लगाकर सर्कुलेर मोशन में स्‍क्रब करें। 20 मिनट के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

4) चने की दाल के पाउडर और मुल्तानी मिट्टीमुल्‍तानी मिट्टी चेहरे से ऑयल हटाने का काम करती है। वहीं, चने की दाल आपके चेहरे से दाग धब्‍बे हटा कर ग्‍लो लाती है। इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्‍मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्‍मच बेसन मिलाएं। फिर इसमें गुलाबल मिलाएं और पेस्‍ट तैयार करें। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक के लिए लगाएं। उसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited