रहस्यों से भरा है हैदराबाद का गोलकोंडा किला, जानें इसकी अनोखी खूबियों के बारे में
दक्षिण भारत के तेलंगाना राज्य में स्थित एक शहर है, जिसको हम सब हैदराबाद के नाम से जानते हैं, इसी हैदराबाद में एक प्राचीन किला है, जिसका नाम गोलकोंडा फोर्ट है, आज हम आपको गोलकोंडा किले का पूरा इतिहास बताएंगे, साथ ही आपको बताएंगे कि आखिर भारत में इतना प्रसिद्ध क्यों हैदराबाद का गोलकोंडा किला।
हैदराबाद के गोलकोंडा किले का पूरा सच
- अजब-गजब रहस्यों से भरा है गोलकोंडा किला
- प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है गोलकोंडा फोर्ट
- यहीं से मिला था दुनिया का सबसे कीमती हीरा
प्राचीन काल से ही भारत किलों और स्मारकों का देश माना जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे देश में अंग्रेजों से पहले अलग-अलग इलाकों में कई राजा राज किया करते थे, इस दौरान उन्होंने कई किले बनवाए थे, इसीलिए आज हम आपको एक ऐसे किले के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज भी रहस्यों से भरा हैं, और इस किले का नाम है गोलकोंडा फोर्ट।
क्या है इतिहास
दरअसल गोलकोंडा किले का निर्माण वारंगल के राजा ने 14वीं शताब्दी में कराया था, ये किला ग्रैनाइट की एक पहाड़ी पर बना है, जिसमें कुल आठ दरवाजे हैं, यह किला पत्थर की तीन मील लंबी मजबूत दीवार से घिरा है। ये किला देश की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील हुसैन सागर से लगभग नौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, इस किले का निर्माण कार्य 1600 के दशक में पूरा हुआ था, लेकिन इसे बनाने की शुरुआत 13वीं शताब्दी में ही शुरू कर दी गई थी।
क्यों प्रसिद्ध है गोलकोंडा किला
भारत में ये किला इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि प्राचीन काल में यहां भारी मात्रा में कपास की खेती होती थी। इसके जरिए विदेशों में कपास से बने कपड़ों को बेचा जाता था, जिसके चलते प्राचीन काल में देश की अर्थव्यवस्था में हैदराबाद के गोलकोंडा किले का एक अहम योगदान रहता था। यह किला आज भी अपनी वास्तुकला, पौराणिक कथाओं, इतिहास और रहस्यों के लिए जाना जाता है। ये किला देश में आज भी इसलिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है क्योंकि दुनिया का सबसे कीमती हीरा यहीं से मिला था।
इस किले का सबसे बड़ा रहस्य ये है कि इसे इस तरह बनाया गया है कि जब कोई किले के तल पर ताली बजाता है तो उसकी आवाज बाला हिस्सार गेट से गूंजते हुए पूरे किले में सुनाई देती है, आपको जानकार हैरानी होगी कि हमारा कोहिनूर जो आज ब्रिटिश के पास है, वो हैदराबाद के गोलकोंडा से ही मिला था। दुनियाभर के लोकप्रिय हीरे जैसे कोहि-ए-नूर, दरिया-ए-नूर, नूर-उल-ऐन हीरा, होप डायमंड और रीजेंट डायमंड की खुदाई गोलकुंडा की खानों में की गई थी।
गोलकोंडा किले की क्या है वर्तमान स्थिति
गोलकोंडा किला आज भी अपने अतीत का प्रमाण देने के लिए चट्टान की तरह मिसाल बनकर खड़ा है। हलांकि किले के आस पास बहुत सी चीजें खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं, लेकिन आज भी जब लोग हैदराबाद घूमने जाते हैं, तो गोलकोंडा किला घूमना नहीं भूलते।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सौरव अनंता Times Now नवभारत में बतौर सीनियर रिपोर्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सौरव खबरों से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य समझने और समझाने में माहिर हैं। ये भार...और देखें
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited