महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी

Ayurvedic Tips For Hair fall: इन दिनों हर दूसरा इंसान बाल झड़ने की समस्या से परेशान है। महंगे से महंगा तेल और शैंपू भी बालों का गिरना रोक नहीं पाते। ऐसे में आपको आयुर्वेद की तरफ बढ़ना चाहिए। यहां हम आपके लिए तीन अफलातून आयुर्वेदिक उपचार लेकर आए हैं, जिनसे न सिर्फ बालों का झड़ना बंद होगा बल्कि नए बाल भी उगेंगे।

Best Ayurvedic Remedies For Hair Fall In Hindi

Best Ayurvedic Remedies For Hair Fall In Hindi

Ayurvedic Tips For Hair fall: बदलता मौसम, धूप, धूल और प्रदूषण ने हर किसी को स्किन और बाल से जुड़ी समस्या दे दी है। खासतौर से बालों को लेकर लोग ज्यादा परेशान हैं। बालों का झड़ना न सिर्फ चांद पर दाग लगाने का काम करता है, कहीं न कहीं इससे कॉन्फिडेंस भी कम हो जाती है। हेयर फॉल को रोकने और बालों की ग्रोथ के लिए लोग मार्केट में मिलने वाले प्रोड्क्ट्स की तरफ काफी तेजी से भागते हैं। लेकिन असल में इन प्रोड्क्टस में मिले कैमिकल और नुकसान ही करने लगते हैं। बाल तो गिरना बंद नहीं होता, मगर जेब जरूर हल्की हो जाती है। इसलिए आपको बालों से जुड़ी हर समस्या के लिए आयुर्वेद की मदद लेनी चाहिए। यहां हम आपके लिए कुछ खास आयुर्वेदिक उपचार लेकर आए हैं, जिनसे आपका हेयरफॉल भी कम होगा और नए बाल आने भी आने लगेंगे।

आंवला, शिकाकाई और रीठा

बालों के झड़ने का एक मेन कारण स्कैल्प में इंफेक्शन भी हो सकता है। इसलिए लिए आयुर्वेद में आंवला, शिकाकाई और रीठा का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। अगर आप इस तीनों में से किसी एक का या तीनों का स्कैल्प को साफ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो इससे बालों का झड़ना भी रोक सकता है और उन्हें मजबूती भी दे सकता है। खासतौर से आंवले में एंटीऑक्सीडेंट की काफी अच्छी मात्रा होती है। इसके तेल को सप्ताह में 2-3 बार जड़ों से लेकर ग्रोथ पर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें।

मेथी का हेयर पैक

आप चाहें तो बाजार में मिलने वाले आयुर्वेदिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं, पर इसके लिए प्राकृतिक सामग्रियां सबसे ज्यादा इफैक्टिव हैं। हेयर लॉस और हेयर फॉल से बचाने में मेथी का हेयर पैक आपकी मदद कर सकता है। मेथी या सौंफ को रात भर पानी या उबले चावल के पानी में डालकर छोड़ दें। सुबह इसे पीस कर अपने स्कैल्प और बालों पर लगा लें और फिर आधे घंटे बाद बाल साफ कर लें।

गुनगना तेल

बालों को झड़ने से रोकने के लिए हल्के गर्म तेल से मसाज कारगर आयुर्वेदिक इलाज है। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। जिससे बाल जड़ों से मजबूत हो जाते हैं। सरसों, तिल या आंवले के तेल को हल्का गर्म करें। उंगलियों के पोरो में लगाकर हल्के हाथों से स्कैल्प की मालिश करें।

करी पत्ता और एलोवेरा

एलोवेरा, करी पत्ता, आंवला, मेथी, हिबिस्कस यानी गुड़हल के फूल बालों के लिए काफी अच्छे होते हैं। आप चाहें, तो हेयर पैक केे रूप में इनका इस्तेमाल कर सकती हैं, बालों की क्लींजिंग कर सकती हैं। ओरली कंज्यूम करने पर भी यह हेयर और स्किन के लिए फायदेमंद होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Sakat Chauth 2025 Mehndi Design LIVE शुभ सकट चौथ के दिन हथेली पर रचाएं ऐसी सुंदर मेहंदी अनोखे पैटर्न खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद देखें गणेश जी की मेहंदी Front Back Hand Mehndi Designs और Photo

Sakat Chauth 2025 Mehndi Design LIVE: शुभ सकट चौथ के दिन हथेली पर रचाएं ऐसी सुंदर मेहंदी, अनोखे पैटर्न खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद, देखें गणेश जी की मेहंदी, Front, Back Hand Mehndi Designs और Photo

Sakat Chauth 2025 Rangoli Design Live सकट चौथ की इन खूबसूरत रंगोली से सजाएं घर का आंगन आपके संतान पर बरसेगी बप्पा की कृपा देखें सकट चौथ की रंगोली के Simple Easy Designs

Sakat Chauth 2025 Rangoli Design Live: सकट चौथ की इन खूबसूरत रंगोली से सजाएं घर का आंगन, आपके संतान पर बरसेगी बप्पा की कृपा, देखें सकट चौथ की रंगोली के Simple, Easy Designs

क्या होता है बॉयसोबर होना रिलेशनशिप में Boysober क्यों चुन रहे युवा क्या हैं बॉयसोबर के फायदे और नुकसान

क्या होता है बॉयसोबर होना? रिलेशनशिप में Boysober क्यों चुन रहे युवा, क्या हैं बॉयसोबर के फायदे और नुकसान

पैरों पर जमी गंदगी बन न जाए शर्मिंदगी का कारण इन घरेलू नुस्खे से करें Feet की सफाई

पैरों पर जमी गंदगी बन न जाए शर्मिंदगी का कारण, इन घरेलू नुस्खे से करें Feet की सफाई

Dushyant Kumar Shayari हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए आज भी रग़ों में जोश भर देंगी दुष्यंत कुमार की ये बेहतरीन नज्में

Dushyant Kumar Shayari: हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए.., आज भी रग़ों में जोश भर देंगी दुष्यंत कुमार की ये बेहतरीन नज्में

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited