Happy Valentine's day 2023 Wishes Images, Quotes: होठों पे मुहब्बत.. प्यार भरे विशेज, कोट्स, शायरी, स्टेटस भेज बयां करें हाल ए दिल
Happy Valentine's Day 2023 WhatsApp Wishes Images, Quotes, Messages, and Status: दो प्यार करने वालों को जिस घड़ी का इंतजार था वो समय आ गया है। 14 फरवरी को मोहब्बत के दिन के नाम से जाना जाता है। दो प्यार करने वालों के लिए ये दिन बेहद खास होता है। इस दिन आप अपनी सपनों की रानी को प्यार भरे विशेज, कोट्स और शायरी भेज इश्क मुबारक बोल सकते हैं।
Happy Valentine's Day 2023 Wishes Images: खूबसूरत विशेज, कोट्स, शायरी और मैसेजेस को भेज कहें हैप्पी वैलेंटाइन डे
Happy Valentine's Day 2023 Wishes Images, Messages, and Status: यूं तो फरवरी का महीना छोटा होता है, लेकिन इस महीने की यादें जिंदगीभर साथ रहती हैं। रोज डे के साथ शुरू होने वाले मोहब्बत के सप्ताह वैलेंटाइन वीक का अंत वैलेंटाइन डे के साथ (Happy Valentines Day) होता है। रोज डे, प्रपोज डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे के बाद वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। हर तरफ इश्क का (Happy Valentine Day Quotes) माहौल है। प्रेमी जोड़े एक दूसर के प्यार में डूबे हैं। यह दिन दो प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है।
Happy Valentine's Day 2023 Hindi Wishes: Share These Wishes
इस दिन आप अपने प्यार का इजहार कर जिंदगीभर अपनी दिलरुबा के साथ रहने का वादा कर (Happy Valentine Day Images) सकते हैं। इस दिन पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए लोग एक दूसरे को खूबसूरत सा गिफ्ट देकर प्यार का इजहार करते हैं। साथ ही प्यार भरे मोहब्बत के विशेज, कोट्स, शायरी और इमेजेस भेजकर अपने पार्टनर से प्यार भरी भावनाओं का इजहार किया (Happy Valentine Day Wishes To Husband) जाता है। ऐसे में इस मौके को खुशनुमा और प्यार घोलने के लिए यहां हम आपके लिए प्यार भरे विशेज, कोट्स, शायरी, इमेजेस लेकर आए हैं, जिसे अपनी दिलरुबा को भेज आप आई लव यू बोल सकते हैं।
Happy Valentines Day 2023 Wishes Images, Messages: Download And Share
Happy Valentines Day 2023 Wishes Images, Quotes, WhatsApp Status, Messages, Shayari, Pics, Shubhkamnaye Sandesh
- मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना बस यह समझ लो लफ्ज़ कम मोहब्बत ज्यादा है।
- तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता पुराना है तेरे साथ रहना है तेरे साथ मुस्कुराना है।
- बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही, किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है।
Happy Valentines Day Wishes, हैप्पी वैलेंटाइन जे विशेज
- तेरी पहली मुलाकात जिंदगी में एक बहार लाई थी, हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी, लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है, हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी...हैप्पी वैलेंटाइन डे माय लव
- अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो, ख्वाब कोई भी हो, उसमें तुम ही हो! Happy Valentine Day Love!
- बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की, पहली ख़्वाहिश भी तुम और आखिरी भी तुम! Happy Valentine's Day!
Happy Valentines Day 2023 Quotes, इस कोट्स को भेज गर्लफ्रैंड को कहें हैप्पी वैलेंटाइन डे
कितनी खुबसूरत सी, लगने लगती है जिंदगी, जब कोई तुम्हारे पास आके, घुटनो के बल बैठे के तुमसे पूछे। Will u be my Valentine
- होती नहीं है मोहब्बत सूरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है, सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी, कदर जिनकी दिल में होती है! Happy Valentine’s Day!
Happy Valentines Day Wishes For Husband
- ऐसे हर पल सताया ना कीजिए, ऐसे हमारे दिल को तड़पाया ना कीजिए, क्या पता कल हम हों ना हों, इसलिए हमसे नजरें चुराया ना कीजिए। हैप्पी वैलेंटाइन डे माई लव
- अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो, ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो! Happy Valentine Day Love!
Happy Valentines Day Wishes For Girlfriend
- ऐ चांद तू भूल जाएगा अपने आपको, जब देखेगा तू मेरी जान मेरे प्यार को, क्या तू करता है गुरूर अपने आप पर, तू पूरी तरह टक्कर देता मेरे प्यार को। हैप्पी वैलेंटाइन डे मेरी जान
- अच्छा लगता हैं तेरा नाम, मेरे नाम के साथ जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ ! Happy Valentine Day
- काश उनको कभी फुरसत में ये ख्याल आ आये कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर।
Happy Valentines Day My Love Wishes, Quotes
- मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना, बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है। हैप्पी वैलेंटाइन डे
- जन्मों से तेरा इंतज़ार किया, हर जन्म में तेरा दीदार किया, एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया। HAPPY VALENTINE DAY
Happy Valentines Day Wishes For Boy Friend
- एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम, एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम, मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम। Love You My Dear Valentine
- करनी है खुदा से एक गुज़ारिश तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले हर जनम में साथी हो तुम जैसा या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले।
Happy Valentines Day Wishes To Friend And Family, दोस्तों व परिवार को इस तरह कहें हैप्पी वैलेंटाइन डे
- काश उनको कभी फुरसत में ये ख्याल आ जाये कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर।
- कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी।
- वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना, बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना, जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना, मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना। Love You My Dear Valentine!
Happy Valentines Day Images, GIF, Whatsapp Status, हैप्पी वैलेंटाइन डे विशेज, इमेजेस, वॉट्सऐप विशेज
- होती नहीं है मोहब्बत सूरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है, सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी, कदर जिनकी दिल में होती है! Happy Valentine’s Day!
- कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए अगर बयां कर दिया तो तू नहीं.ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी! Happy Valentine’s Day!
Happy Valentine Day Messages, प्यार भरे मैसेजेस भेज अपनी गर्लफ्रैंड को करें इंप्रेस
- अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ ! Happy Valentine Day!
- अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो, गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो, ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो! Happy Valentine Day Love!
Happy Valentine Day Wishes, Quotes, Lines- Happy Valentine’s Day to the most special person in my life.
- You may hold my hand for awhile, but you hold my heart forever. Happy Valentine Day My Love
- Happy Valentine’s Day! My favorite place in the world is next to you.
इन खूबसूरत विशेज, कोट्स, शायरी औऱ मैसेजेस के जरिए आप अपने गल्पफ्रैंड, बॉयफ्रैंड, दोस्ट व परिवार के लोगों को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं
सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव
Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा
सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद
Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited