UPA तो अच्छा नाम था फिर INDIA क्यों करना पड़ गया? अमित शाह ने कसा तगड़ा तंज, पढ़ें संबोधन की बड़ी बातें

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि- 'सबसे ज्यादा घोटाले UPA की सरकार में हुए..9 सालों में हमने कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे सिर झुकाना पड़े..सीना तानकर मैदान में जाएंगे'

Amit Shah in Loksabha

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि- 'सबसे ज्यादा घोटाले UPA की सरकार में हुए'

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमाम मुद्दों पर बात रखी उन्होंने सदन में कहा कि- 'UPA योजना बनाता है, NDA काम करता है..लॉकडाउन में गरीबों को अन्न मुहैया कराया, देश की जनता मोदी जी के साथ खड़ी है'। पीएम मोदी सरकार ने कुछ ऐतिहासिक फैसले लिए और वंशवाद और भ्रष्टाचार को खत्म किया। यूपीए का चरित्र सत्ता की रक्षा करना है लेकिन एनडीए सिद्धांत की रक्षा के लिए लड़ता है

कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि यह समझना होगा कि वे (UPA) जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे? पूर्व पीएम राजीव गांधी ने कहा था कि जब केंद्र से 1 रुपया भेजा जाता है, तो लाभार्थी तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं... लेकिन आज, आज पूरी राशि गरीबों तक पहुंचती है।

वहीं उन्होंने कहा कि 'यूपीए' अच्छा नाम था..उन्हें गठबंधन का नाम बदलने की जरूरत क्यों पड़ी? यूपीए 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के घोटालों में शामिल थी... बोफोर्स घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, सीडब्ल्यूजी घोटाला, कोयला घोटाला, आदर्श घोटाला, नेशनल हेराल्ड घोटाला, वाड्रा का डीएलएफ घोटाला, चारा घोटाला... में कौन शामिल था...? उनके पास गठबंधन का नाम बदलने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. हमें अपना नाम बदलने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम किसी घोटाले में शामिल नहीं हैं। एनडीए सरकार ने देश को एक स्थिर सरकार दी है

'UPA सत्ता बचाने के लिए भ्रष्टाचार करती है'

अमित शाह ने कहा कि 'आपने कहा सबकुछ.. किया कुछ नहीं.. किया हमने है', गृह मंत्री अमित शाह बोले 'UPA सत्ता बचाने के लिए भ्रष्टाचार करती है', शाह ने कहा कि ने कहा- 'हमने किसानों को कर्ज लेने की बजाए आत्मनिर्भर बनाया..14.50 करोड़ किसानों को सम्मान निधि दी'

राहुल का नाम लिए बगैर बोले अमित शाह- 13 बार लांच होने के बाद भी फेल हो गए

ये वीडियो (मणिपुर वायरल वीडियो) इस संसद सत्र के शुरू होने से पहले क्यों आया?

गृह मंत्री अमित शाह बोले- यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और समाज के लिए शर्म की बात है, लेकिन ये वीडियो (मणिपुर वायरल वीडियो) इस संसद सत्र के शुरू होने से पहले क्यों आया? अगर किसी के पास यह वीडियो था तो उन्हें इसे डीजीपी को देना चाहिए था और उसी दिन (4 मई) कार्रवाई की गई होती... हमने उन सभी नौ लोगों की पहचान कर ली है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है... मैं वहां (मणिपुर) था ) तीन दिनों के लिए, और इस अवधि के दौरान हमने कई निर्णय लिए... राज्य में सामान्य स्थिति स्थापित करने के लिए क्षेत्र में अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है

'मणिपुर की हिंसा शर्मनाक, इसका समर्थन नहीं'

गृह मंत्री अमित शाह बोले- 'मणिपुर में हिंसा का तांडव हुआ है.. मणिपुर की हिंसा शर्मनाक, इसका समर्थन नहीं', मोदी सरकार ने कश्मीर को आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त कराने के लिए लगातार काम किया

मोदी जी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का खात्मा किया

गृहमंत्री ने कहा- 'पहले सरहद के उस पार से आतंकवादी घुस जाते थे और जवानों के सिर काटकर ले जाते थे..मोदी जी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का खात्मा किया

'जहां किसी को कर्ज लेना ही न पड़े' बोले अमित शाह

वे (UPA) कहते रहते हैं कि किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। हम सिर्फ कर्ज माफ करने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि ऐसी व्यवस्था बनाने में विश्वास रखते हैं, जहां किसी को कर्ज लेना ही न पड़े। उन्होंने कहा कि हमने किसानों को जो दिया है वह मुफ्त नहीं है, बल्कि हमने उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है,

पीएम मोदी बिना एक भी छुट्टी लिए दिन में लगातार 17 घंटे काम करते हैं

गृह मंत्री अमित शाह बोले- आजादी के बाद पीएम मोदी की सरकार ही ऐसी है जिसने सबसे ज्यादा लोगों का भरोसा जीता. पीएम मोदी जनता के बीच सबसे लोकप्रिय नेता हैं...पीएम मोदी देश की जनता के लिए अथक प्रयास करते हैं। वह बिना एक भी छुट्टी लिए दिन में लगातार 17 घंटे काम करते हैं। लोग उन पर भरोसा करते हैं। शाह ने कहा कि 'मोदी जी का नारा है.. भ्रष्टाचार क्विट इंडिया।

पीएम मोदी सरकार ने कुछ ऐतिहासिक फैसले लिए

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- पीएम मोदी सरकार ने कुछ ऐतिहासिक फैसले लिए और वंशवाद और भ्रष्टाचार को खत्म किया। यूपीए का चरित्र सत्ता की रक्षा करना है लेकिन एनडीए सिद्धांत की रक्षा के लिए लड़ता है

'भारत में केंद्र सरकार, राज्य सरकार और देश की जनता कोरोना से एक साथ मिलकर लड़े'

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री ने कहा- 'दुनिया में कोरोना के खिलाफ सरकारे लड़ीं लेकिन भारत में केंद्र सरकार, राज्य सरकार और देश की जनता एक साथ मिलकर लड़े'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited