Hindi Samachar 30 सितंबर: खड़गे के समर्थन में एकजुट दिखी कांग्रेस, शशि थरूर बोले- पीछे नहीं हटेंगे; CDS जनरल चौहान ने ग्रहण किया पदभार

Hindi Samachar 30 September: ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने शुक्रवार को यहां 36वें राष्ट्रीय खेलों में महिलाओं की भारोत्तोलन स्पर्धा के 49 किग्रा वर्ग में 191 किलोग्राम भार उठाकर अपेक्षित रूप से स्वर्ण पदक जीता। अगस्त में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली मीराबाई ने स्नैच में 84 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 107 किग्रा भार उठाकर खिताब अपने नाम किया।

News Wrap

Hindi Samachar 30 सितंबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 30 September: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लेकर काफी उतार-चढ़ाव देखने के मिले हैं। नामांकन के आखिरी दिन शशि थरूर (Shahsi Tharoor) और केएन त्रिपाठी ने सबसे पहले अपने पर्चा भरा। इसके बाद बारी आई गांधी परिवार के वफादार और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की। वह जब नामांकन के लिए 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस (Congress) दफ्तर पहुंचे तो कांग्रेस एकजुट दिखी। उनके नामांकन के दौरान आनंद शर्मा, मनीष तिवारी जैसे जी-23 के नेता ना सिर्फ मौजूद रहे, बल्कि प्रस्तावक भी बने। अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी को धमकी (threat to Umar Ilyasi) मिली है उन्होंने कहा कि उन्हें 22 सितंबर के बाद से धमकियां मिल रही हैं हाल ही में उन्हें फोन पर धमकी दी गई है, बताया जा रहा है कि धमकाते हुए, देश का माहौल खराब करने वाले उन्हें 'सर तन से जुदा' ( Sar tan se juda) करने की धमकी दे रहे हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

खड़गे के समर्थन में एकजुट दिखी कांग्रेस, राष्ट्रीय अध्यक्ष की उम्मीदवारी में G-23 के नेता भी रहे सक्रिय कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लेकर काफी उतार-चढ़ाव देखने के मिले हैं। नामांकन के आखिरी दिन शशि थरूर (Shahsi Tharoor) और केएन त्रिपाठी ने सबसे पहले अपने पर्चा भरा। इसके बाद बारी आई गांधी परिवार के वफादार और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की। वह जब नामांकन के लिए 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस (Congress) दफ्तर पहुंचे तो कांग्रेस एकजुट दिखी। उनके नामांकन के दौरान आनंद शर्मा, मनीष तिवारी जैसे जी-23 के नेता ना सिर्फ मौजूद रहे, बल्कि प्रस्तावक भी बने। पढ़ें पूरी खबर

मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के लिए भीष्म पितामह, शशि थरूर बोले- पीछे नहीं हटेंगेकांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख थी। कुल तीन लोगों ने पर्चा भरा जिनमें मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और के एन त्रिपाठी का नाम शामिल है। मल्लिकार्जु खड़गे के मैदान में उतरने के बाद मुकाबला एकतरफा माना जा रहा है। खास बात यह है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावकों में ग्रुप-23 के नेताओं का भी नाम है। इसके अलावा अशोक गहलोत जिन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था और दिग्विजय सिंह जिन्होंने नामांकन पत्र खरीदा था। इन सबके बीच एक और उम्मीदवार शशि थरूर से जब पूछा गया कि वो अब क्या करेंगे तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जीत हो या हार उससे मतलब नहीं है। सिद्धांतों के खातिर वो चुनावी मैदान में और अपनी तरफ से जीत के लिए भरपूर कोशिश करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

AIIO के प्रमुख उमर इलियासी को मिली 'सर तन से जुदा' करने की धमकी,भागवत को बताया था राष्ट्रपिताअखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी को धमकी (threat to Umar Ilyasi) मिली है उन्होंने कहा कि उन्हें 22 सितंबर के बाद से धमकियां मिल रही हैं हाल ही में उन्हें फोन पर धमकी दी गई है, बताया जा रहा है कि धमकाते हुए, देश का माहौल खराब करने वाले उन्हें 'सर तन से जुदा' ( Sar tan se juda) करने की धमकी दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

CDS जनरल चौहान ने ग्रहण किया पदभार, चुनौतियों से निपटने को लेकर कही बड़ी बातदेश के दूसरे CDS जनरल अनिल चौहान ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान उन्होंने साउथ ब्लॉक, दिल्ली में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। इसस पहले वह अपने पिता के साथ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) गए और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके सामने सशस्त्र सेनाओं के तीनों अंगों के बीच समन्वय और महत्वाकांक्षी ‘थियेटर’ कमान के निर्माण का लक्ष्य है ताकि देश की सेनाओं को भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार किया जा सके। पढ़ें पूरी खबर

बारामूला जिले में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जैश के दो आतंकी ढेरजम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के दो आतंकवादी मारे गए। बारामूला के एसएसपी रईस मोहम्मद भट ने बताया कि आतंकवादी यहां सेना भर्ती (अग्निवीर) रैली को निशाना बनाने और बाधित करने के लिए आए थे। साथ ही कहा कि खुफिया इनपुट के आधार पर सेना पुलिस और एसएसबी दलों ने इलाके की घेराबंदी के बाद एक गांव में तलाशी ली और एक मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया। पढ़ें पूरी खबर

National Games, Weightlifting: मीराबाई ने संजीता को पछाड़कर 49 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीताओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने शुक्रवार को यहां 36वें राष्ट्रीय खेलों में महिलाओं की भारोत्तोलन स्पर्धा के 49 किग्रा वर्ग में 191 किलोग्राम भार उठाकर अपेक्षित रूप से स्वर्ण पदक जीता। अगस्त में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली मीराबाई ने स्नैच में 84 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 107 किग्रा भार उठाकर खिताब अपने नाम किया। पढ़ें पूरी खबर

सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का हुआ निधन, जिम में वर्कआउट करते समय आया हार्ट अटैकबॉडी डब्ल्स फिल्म यूनिट का जरूरी हिस्सा होते हैं। ज्यादातर एक्टर्स अपने शॉर्ट्स के लिए ही नहीं बल्कि स्टंट्स के लिए भी बॉडी डबल्स का इस्तमाल करते हैं। बॉलीवुड के दंबग सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का निधन हो गया है। सागर पांडे का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। शाहरुख खान के बॉडी डबल प्रशांत वाल्डे ने इस खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने कहा, सागर जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी उनका निधन हो गया। उन्हें आनन फानन में हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे अस्पताल में ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया था। प्रशांत वाल्डे ने आगे कहा, मैं काफी शाॉक्ड हूं। वह पूरी तरह से फिट और स्वस्थ थे। उनकी उम्र 40- 45 साल होगी। पढ़ें पूरी खबर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited