भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
गाबा में शनिवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने बताया है कि इस मुकाबले से पहले किस टीम के पास और क्यों है लय।
सुनील गावस्कर
ब्रिसबेन: महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि पिछले हफ्ते एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया शनिवार से गाबा में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में लय के साथ उतरेगा। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रन से गंवाने के बाद दिन-रात्रि टेस्ट में 10 विकेट से जीत के साथ पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबर कर ली। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,'भारतीय टीम ने पर्थ में जो लय हासिल की थी वह 10 दिन के ब्रेक के दौरान खो गई। अब लय ऑस्ट्रेलिया के साथ है क्योंकि उन्होंने यह टेस्ट मैच जीत लिया है।'
ऑस्ट्रेलिया के साथ है लय
उन्होंने कहा,'एडिलेड टेस्ट के कुछ दिनों बाद आप गाबा में खेल रहे हैं। इसलिए लय अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ है।'इसी चैनल से बात करते हुए पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि भारत को सिडनी और मेलबर्न जैसे अधिक अनुकूल स्थानों पर जाने से पहले ‘गाबा’ में जीत दर्ज करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करनी चाहिए।
भारत के पास सिडनी और मेलबर्न में होंगे जीत के मौके
हरभजन ने कहा,'मुझे लगता है कि उनके (भारत के) सबसे अच्छे मौके सिडनी और मेलबर्न में होंगे। वैसे भी अगर आप गाबा में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं और वहां जीतते हैं तो आप मेलबर्न या सिडनी में से एक मैच जरूर जीतेंगे।'
सीरीज में वापसी की है टीम इंडिया के पास क्षमता
उन्होंने कहा कि एडिलेड में मिली करारी हार के बावजूद भारत में श्रृंखला में वापसी करने की क्षमता है। उन्होंने कहा,'शुरुआती दो टेस्ट मैच में बराबरी से पता चलता है कि दोनों टीम में वापसी करने की क्षमता है। ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की है, अब शायद भारत की बारी है कि वह बाजी पलट दे।' अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 711 विकेट चटकाने वाले हरभजन ने भी इस बात पर सहमति जताई कि पहले और दूसरे टेस्ट के बीच लंबे अंतराल के कारण भारत ने लय खो दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कभी भी हो सकता है भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान, देखें पल-पल की अपडेट
डियर क्रिकेट एक मौका और दे दो, 752 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर वापसी करने के लिए है बेताब
मनु भाकर और डी गुकेश समेत भारत का मान बढ़ाने वाले कई खिलाड़ियों को मिला सम्मान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया अवॉर्ड
PAK vs WI 1st Test, लाइव स्कोर: मुश्किल में पाकिस्तान, 61 रन के स्कोर पर गंवाया 4 विकेट
Kho Kho World Cup 2025: खो-खो वर्ल्ड कप 2025 से जुड़ा मिर्ची, राजधानी में भव्य ट्रॉफी टूर का करेगा आयोजन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited