जवाहर लाल नेहरू से लेकर सोनिया गांधी तक महिलाओं को शौचालय तक नहीं दे पाए, अमित शाह का कांग्रेस पर हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू से लेकर सोनिया गांधी तक देश पर राज किया लेकिन महिलाओं को शौचालय तक नहीं दे पाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार 10 साल चली लेकिन देश की अर्थव्यवस्था को 11वें से 10वें नंबर पर नहीं ला सकी. लेकिन पिछले 8 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
- कांग्रेस देश की अर्थव्यवस्था को 11वें से 10वें नंबर पर नहीं ला सकी।
- अटल जी की सरकार देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर पर छोड़ गई थी।
- पीएम मोदी ने सिर्फ 8 साल में भारत को 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस, यूपीए की तत्कालीन सरकार और नेहरू-गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा। मैं पूछना चाहता हूं कि चार-चार पीढ़ी तक देश पर शासन किया, जवाहर लाल नेहरू से लेकर सोनिया गांधी तक, लेकिन महिलाओं को शौचालय तक नहीं दे पाए। ये कांग्रेस की कैसी गारंटी है, ऐसे गारंटी पर कौन विश्वास करेगा।
कांग्रेस अर्थव्यवस्था को 11वें से 10वें नंबर पर नहीं ला सकी
उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार 10 साल चली लेकिन देश की अर्थव्यवस्था को 11वें से 10वें नंबर पर नहीं ला सकी। लेकिन पिछले 8 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। राहुल बाबा, मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि अटल जी देश का अर्थतंत्र 11वें नंबर पर छोड़ गए थे, 10 साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार चली लेकिन देश के अर्थतंत्र को 11वें से 10वें नंबर पर नहीं ला पाए।
हिमाचल का रिवाज बदलने वाला है, फिर बीजेपी आने वाली है
ये कांग्रेस पार्टी देवभूमि का विकास नहीं कर सकती है। लगातार 20 सालों से यहां कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे, लेकिन कुसुम्पटी का विकास नहीं कर पाए। ये कांग्रेस वाले विकास की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि दोबारा डबल इंजन वाली सरकार बनाएं और हिमाचल को नशा मुक्त बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल के करसोग में जनता का यह उत्साह और समर्थन साफ-साफ बताता है कि इस बार रिवाज बदलने वाला है, फिर बीजेपी आने वाली है।
हमने सिर्फ वादे नहीं किए हैं, उसे पूरा भी किया है
आयुष्मान भारत योजना और हिमकेयर से 4 लाख परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। हमने सिर्फ वादे नहीं किए हैं, उसे पूरा भी किया है।
बीजेपी सरकार ने मुफ्त अनाज, LPG कनेक्शन, किसानों को रुपए दिए
सौभाग्य योजना से हिमाचल में 13 हजार घरों का विद्युतीकरण हुआ है। करीब 7 लाख परिवारों को मुफ्त अनाज देने का काम किया। 9.5 लाख किसानों को प्रति साल 6 हजार रुपए उनके खाते में दिए जाते हैं। 1 लाख 40 लाख घरों में LPG का कनेक्शन देने का काम बीजेपी सरकार ने किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited