Jhalak Dikhhla Jaa 11: शोएब इब्राहिम को हराकर इस हसीना ने मारी बाजी, बनीं शो की पहली फाइनलिस्ट

Jhalak Dikhhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 अपने फिनाले वीक में पहुंच गया है। कुछ ही दिनों में शो के विनर के नाम की अनाउंसमेंट हो जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, शो की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मनीषा रानी पहली फाइनलिस्ट बन गई है। एक्टर बप्पा का शुक्रिया कहने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं।

Jhalak dikhlaa jaa 11

Jhalak dikhlaa jaa 11 (credit pic: instagram)

Jhalak Dikhhla Jaa 11: सोनी टीवी का मोस्ट पॉपुलर डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 अपने फिनाले वीक में पहुंच गया है। अगले हफ्ते शो का फिनाला है। फिनाल वीक से पहले शो की कंटेस्टेंट्स मनीषा रानी बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। एक्ट्रेस ने बप्पा का आशीर्वाद लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, मनीषा शो की पहली फाइनलिस्ट बन गई है। एक्ट्रेस ने शोएब इब्राहिम और बाकी कंटेस्टेंट्स को पीछे कर दिया है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक शो के फाइनलिस्ट के नाम का खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan संग फिर काम करेंगे एटली, फिल्म मेकर ने 'जवान 2' को लेकर दिया बड़ा हिंट!

मनीषा ने अपने फैंस का शुक्रिया कहा है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अपने फैंस की बदौलत ग्रैंड फिनाले में पहुंच गई हूं। अब देखना दिलचस्प होगा कि शोएब इब्राहिम, शिव टाकरे, अद्रिजा सिन्हा, श्रीराम चंद्रा और धनुषी वर्मा में से कौन एलिमिनेट होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शिव ठाकरे शो से बाहर हो चुके हैं। ऑडियंस की कम वोटो की वजह से शिव एलिमिनेट हो गए हैं। मेकर्स ने अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट्स के नाम को कंफर्म नहीं किया है। फैंस का कहना हैं कि मेकर्स शिव से ज्यादा शोएब को फेवर किया जाता है क्योंकि वो टीवी स्टार हैं।

कौन होंगे टॉप 5 फाइनलिस्ट

रिपोर्ट्स के अनुसार, मनीषा और शोएब शो के टॉप 2 फाइनलिस्ट बनेंगे। शोएब ने हमेशा अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता है। एक्टर अपने हर एक्ट में सबसे यूनिक डांस परफॉर्मेंस देते हैं। शो का फिनाले 1 और 2 मार्च हो सकता है। आप शो का फिनाले सोनी लिव एप पर भी देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited