Bigg Boss 16: अब मंडली को दिखेगा अर्चना गौतम का भयानक चेहरा, रोने लगीं निमृत कौर आहलूवालिया
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के सीजन का फिनाले अब ज्यादा दूर नहीं है। इस बीच फिलहाल घर से एक धमाकेदार टास्क आयोजित किया जा रहा है। इस टॉर्चर टास्क का आज दूसरा दिन होगा। जिसमें अर्चना, शालीन और प्रियंका पूरी मंडली से बदला लेने वाले हैं। आज का एपिसोड बेहद धमाकेदार होने वाला है।
Bigg Boss 16 Torture task
तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
- टॉर्चर टास्क में अर्चना लेंगी पूरी मंडली से बदला।
- प्रियंका, शालीन और अर्चना का दिखेगा भयानक चेहरा।
- टास्क के बीच में ही रोने लगीं निमृत कौर आहलूवालिया।
अर्चना गौतम ने निमृत को रुलाया
बिग बॉस का एक नया प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो में निमृत कौर आहलूवालिया, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन बजर के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इस बीच अब प्रियंका, अर्चना और शालीन उन्हें बजर छोड़ने के लिए टॉर्चर कर रहे हैं। ऐसे में अर्चना तीनों पर हल्दी डालती है और जोर-जोर से पानी फेंकने लगती है। ऐसे में निमृत रोने लगती हैं। निमृत को रोता देख अर्चना रुकती नहीं है बल्कि वो चिल्लाने लगती हैं। ऐसे में बिग बॉस फैंस के भी बड़े मजेदार कमेंट सामने आ रहे हैं।
धमाकेदार होगा आज का एपिसोड
बिग बॉस 16 का आज का एपिसोड बेहद धमाकेदार होने वाला है। आज मंडली से बदला लिया जाएगा। बिग बॉस के प्रोमो पर कमेंट करते हुए फैंस कह रहे हैं कि उन्हें आज के एपिसोड का इंतजार नहीं हो रहा है। कई फैंस का मानना है कि मंडली के साथ जो कुछ भी हो रहा है वह बिल्कुल सही है।
बता दें इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए मंडली के तीन सदस्य सुंबुल तौकीर खान, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Jayam Ravi ने आरती से तलाक के बाद इस हसीना संग ले लिए सात फेरे? वायरल तस्वीर देख फैंस हुए शॉक्ड
Rajinikanth ने अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही शेयर किया इमोशनल नोट, फैंस का किया शुक्रिया अदा
Exclusive: Bigg Boss 18 में एंट्री मारने जा रही है TV की ये सुंदर हसीना, बेबाक अंदाज से करेगी घरवालों का मुंह बंद!
Stree 2 के बाद फिर साथ आए पवन सिंह-राजकुमार राव, 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के सेट से लीक हुआ वीडियो!!
Thalapathy Vijay और Ajith Kumar छोड़ रहे हैं फिल्मी दुनिया? दग्गुबाती सुरेश बाबू ने दिया बड़ा हिंट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited