Singham Again: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में नजर आएंगी करीना कपूर, एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

Singham Again: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सिंघम अगेन चर्चा में है। रोहित की कॉप यूनिवर्स में करीना कपूर (Kareena Kapoor) के नाम की चर्चा लंबे समय से थी। अब इस पर खुद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की है।

kareena kapoor khan

kareena kapoor khan (credit Pic: Instagram)

Singham Again: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। करीना आज अपना 44 वां दिन जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा, वो अपने करियर के सबसे बेहतरीन समय में है।

ये भी पढ़ें- सोमी अली ने फिर खोला Salman Khan का कच्चा चिट्ठा, बोलीं- कैटरीना तक पर हाथ उठा चुके हैं एक्टर

करीना ने कहा कि वो फिल्में सिर्फ स्टारडम की वजह से नहीं करना चाहती हैं। वो अब उन करिदारों पर काम करना चाहती है जो बतौर एक्टर हमेशा से निभाना चाहती थी। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि लोग मुझे बतौर एक्टर जाने।

सिंघम अगेन में नजर आएंगी करीना कपूर

एक्ट्रेस ने कहा, मैं अपनी जिंदगी के नए फेज में हूं। इस फेज के लिए काफी एक्साइटेड हूं। मैं एक्सप्लोर करना चाहती हूं। मुझे सक्सेस और फ्लॉप से मतलब नहीं है। मुझे बॉक्स ऑफिस नंबर का प्रेशर नहीं है। मैं बस अच्छा काम करना चाहती हूं। मेरे पास द क्रू और सिंघम अगेन जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं। मैं बतौर एक्टर खुद को एक्सप्लोर करना चाहती हूं। सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण कॉप के अवतार में नजर आएंगी। इसके अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, श्वेता तिवारी, अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में हैं। करीनी कपूर की फिल्म जाने जां नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म में जयदीप अहलावत, विजय वर्मा मुख्य भूमिका में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited