Bhediya Twitter Review: वरुण धवन और कृति सेनॉन की 'भेड़िया' ने जीता दर्शकों का दिल, लोग बोले '100 करोड़ तो पक्के हैं...'

Bhediya Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कृति सेनॉन की नई फिल्म 'भेड़िया' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस फिल्म को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने थॉट्स शेयर करने शुरू कर दिए हैं। कई लोगों ने फर्स्ट हाफ देखने के बाद इसे फुल पैसा वसूल बताया है।

Bhediya

Bhediya

Bhediya Twitter Review: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस कृति सेनॉन (Kriti Sanon) की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) 25 नवंबर के दिन रिलीज हो गई है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के अंदर इसे सिनेमाघरों में जाकर देखने का जबरदस्त उत्साह बना हुआ था। फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनॉन की एक्टिंग और केमिस्ट्री को देखने के बाद फैन्स ने तारीफ करनी शुरू कर दी है। कई लोगों ने फिल्म देखने के बाद वरुण धवन की परफॉर्मेंस बेहद बेहतरीन बताया है। कईयों ने यहां तक कह दिया है कि वरुण धवन और कृति सेनॉन की 'भेड़िया' फुल पैसा वसूल मूवी है।

ट्विटर पर फैन्स वरुण धवन और कृति सेनॉन की 'भेड़िया' देखने के बाद अपने-अपने रिव्यू साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बदलापुर के बाद वरुण धवन ने 'भेड़िया' में सबसे बेहतरीन काम किया है। आशा करता हूं कि उनके ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'वरुण धवन और कृति सेनॉन की भेड़िया पैसा वसूल फिल्म हैं क्योंकि इसकी कहानी जंगल बुक से मिलती है। फिल्म के डायलॉग काफी अच्छे हैं। फिल्म आपको कुर्सी से बांधे रखती है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मेरा दोस्त हमेशा कहता है कि बॉलीवुड अपना चार्म खो चुका है। लेकिन वरुण की भेड़िया देखने के बाद वो इसकी बिना रुके तारीफ कर रहा है। तुमने बहुत बड़ी चीज की है वरुण, इसी तरह के चुनौतियों से भरे रोल्स करते रही।' जहां कई लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कईयों को वरुण धवन की ये फिल्म पसंद नहीं आई है। यहां देखें ट्वीट्स...

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'भेड़िया' में वरुण धवन और कृति सेनॉन के अलावा दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी और पालिन कबक भी अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। वैसे अगर आपने 'भेड़िया' देख ली है, तो ये आपको कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय जरुर दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited