Gurugram में जीप ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 9 लोग घायल
हरियाणा के गुरुग्राम में एक तेज रफ्तार जीप ने एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चालक समेत नौ लोग घायल हो गए।
गुरुग्राम: शहर में शनिवार की शाम को एक तेज रफ्तार जीप का कहर देखने को मिला। उसने एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चालक समेत नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में गुरुग्राम के सेक्टर 37 पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और जीप चालक को गिरफ्तार किया गया है।
हरियाणा के हिसार निवासी अंकुश मोर नामक यात्री द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, खांडसा गांव के पास और सनलाइफ अस्पताल के सामने सुबह करीब 5:30 बजे यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि वह (अंकुश) और अन्य यात्री सुबह 5:20 बजे रामपुरा फ्लाईओवर से तिपहिया वाहन पर बैठे थे।
ये लोग हुए घायल
तिपहिया वाहन अस्पताल के पास एक अन्य यात्री को बैठाने के लिए रुका था, लेकिन तभी तेज रफ्तार से आ रही जीप ने वाहन में टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में घायल हुए अशोक, राम खिलावन, रति राम, गुंजा गुप्ता, किरण देवी, योगेश, मुलायम सिंह, अवनेश कुमार और चालक राजबीर को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अवनेश को मृत घोषित कर दिया।
शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। अंकुश ने शिकायत में बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जीप चालक प्रदीप कुमार को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि जीप को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
आज का मौसम, 21 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का एहसास, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों का मौसम
दिल्ली से ठंड फुर्र! सोमवार को गर्म रहा दिन, कल फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश का अलर्ट जारी
UP Weather Today: यूपी में ठंड का सितम जारी, दो दिन झमाझम बारिश की संभावना; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Agra Encounter: मुठभेड़ में पुलिस की गिरफ्त में आए दो बदमाश, एक तमंचा और चोरी की बाइक हुई बरामद
शामली में एसटीएफ का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में इनामी बदमाश समेत 4 ढेर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited