Akshay Kumar स्टारर 'Raksha Bandhan' के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर Aanand L Rai ने तोड़ी चुप्पी, कहा 'मैंने गलती की है...'
Anand L Rai on Failure of Raksha Bandhan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर आनंद एल राय ने अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' का निर्देशन किया था, जो 11 अगस्त के दिन रिलीज हुई थी। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आनंद एल राय ने फिल्म के फ्लॉप होने पर खुलकर बात की है।
Raksha Bandhan
हाल ही में एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए आनंद एल राय ने कहा कि 'रक्षाबंधन' फ्लॉप रही क्योंकि उन्होंने फिल्म को ब्रैकेट में रखने की कोशिश की। डायरेक्टर ने कहा, ' मैंने इंडिया को ध्यान में रखते हुए फिल्म बनाई थी लेकिन मैं गलत था। मैं ऑडियंस के बीच अंतर नहीं कर पाया। हालांकि यह मेरा काम नहीं था लेकिन मुझे ऑडियंस का चयन करने के बजाय फिल्म की कहानी पर फोकस करना चाहिए था।'
आनंद एल राय ने आगे कहा, 'फिल्म से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस समय और इस चरण में कौन सी कहानी दर्शकों को बांधे रखेगी। महामारी के बाद हम ऑडियंस को समझ नहीं पाए हैं। हो सकता है, मैं रक्षा बंधन के साथ बहुत स्मार्ट हो गया हूं। मैं इसे एक ब्रैकेट में रखने की कोशिश कर रहा था और यही गलत हो गया। मैंने इस फिल्म को बहुत जल्दी बनाया था लेकिन मुझे यह पसंद आई। मैंने इस फिल्म को कभी हड़बड़ी में नहीं बनाया। मुझे मजा आया। मैंने रक्षाबंधन के साथ कुछ अलग करने की कोशिश की थी लेकिन मैं असफल रहा। मैंने सीखा कि बॉक्स ऑफिस के बारे में सोचे बिना मुझे अपना काम करते रहना चाहिए।'
आनंद एल राय इन दिनों अपने प्रोडक्शन वेंचर में बनी फिल्म 'एन एक्शन हीरो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म दिसंबर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह के तैयार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
नयनतारा ने सोशल मीडिया पर पति विग्नेश शिवन के साथ तस्वीरें पोस्ट करना किया बंद, कहा-'लोग बहुत बुरे कमेंट लिखते हैं'
Allu Arjun Arrest: जेल में रात काटकर घर लौटे Allu Arjun ने पत्नी और बेटे को लगाया गले, VIDEO देख इमोशनल हो रहे हैं फैंस
YRKKH Spoiler 14 December: यमराज से अरमान के प्राण छीनकर लाएगी अभिरा, रूही के बच्चे की बनेगी दूध मां
Bigg Boss 18: गेम खत्म होते ही एक्स-बॉयफ्रेंड संग प्रेम कहानी लिखेंगी चुम दरांग, खत्म करेंगी करण का किस्सा!
Bigg Boss 18: वीकेंड का वार पर सलमान खान ने लगाई Vivian Dsena को लताड़, कहा 'खुद का कोई मुद्दा नहीं है'...
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited