खौफनाक: 1400 KM दूर आकर की लिव इन पार्टनर की हत्या, शव के 35 टुकड़े कर दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर फेंका

शादी का झांसा देकर कॉल सेंटर में काम करने वाली महिला सहकर्मी को मुम्बई से दिल्ली लेकर आ गया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने हत्या कर शव के कई टुकड़े कर दिए। फिर उन्हें दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों में फेंक दिया।

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने शनिवार को अपने लिव-इन पार्टनर (Live in partner) की कथित तौर पर हत्या (Murder) करने और उसके शव को 35 टुकड़ों में काटने तथा उन्हें फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आफ़ताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की और आरी से 35 टुकड़े करके, अपने घर मे रखा जिसके लिए आफ़ताब एक नया बड़ा फ्रिज खरीदकर लाया और 18 दिनों तक घर मे रखा, रात को 2 बजे शरीर के टुकड़े को एक एक कर प्लास्टिक बैग में लेकर जाता था और फ़ेंक कर आ जाता था।

लिव इन में रहते थे दोनोंघटना के करीब पांच महीने बाद वारदात का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक लड़की का नाम श्रद्धा है। 26 साल की श्रद्धा मुंबई में एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती थीं जहां उनकी मुलाकात पूनावाला से हुई। दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी और वो आफताब के साथ लिव इन में रहने लगे। बताया जा रहा है की लड़की के परिवारवाले इन दोनो के रिश्ते से नाखुश थे इसी के कारण दोनो दिल्ली के महरौली आकर किराए के मकान में रहने लगे।

जब लबे समय तक श्रद्धा की खबर परिवारवालों को नही मिली तब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। इसके तुरंत बाद, श्रद्धा ने अपने परिवार के फोन कॉल का जवाब देना बंद कर दिया। 8 नवंबर को उसके पिता विकास मदान बेटी को देखने दिल्ली आए थे। जब वह फ्लैट पर पहुंचे तो उसमें ताला लगा था। उसने महरौली पुलिस से संपर्क किया और अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।

अलग अलग जगहों पर फेंके टुकड़े पुलिस ने 5 महीने बाद इस पूरे मामले का खुलासा किया और आफताब को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान, उसने खुलासा किया कि दोनों अक्सर लड़ते थे क्योंकि श्रद्धा उससे शादी करना चाहती थी। आफताब ने पहले तो श्रद्धा को मारा और उसके बाद उसके शव के टुकड़े करके महरौली के अलग अलग जगह पर फेंका। आरोपी इतना शातिर था की बदबू को दबाने के लिए एक बड़े फ्रिज में बॉडी को रखता था। टुकड़ों को रात के अंधेरे में इसलिए फेंकता था ताकि जंगली जानवर और कीड़े उसे खा जाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited