Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान दौरे पर अमित शाह, जानें शेड्यूल

BJP के राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह, जब चुनावी मोर्चे संभालते हैं तब उसका परिणाम भी देखने को मिलता है। आगामी चुनाव को लेकर अमित शाह आज 20 फरवीर को राजस्थान के दौरे पर हैं।

amit shah

amit shah

आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह तैयारी में जुट गए हैं। इस बार बीजेपी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है। इसे लेकर राजनीति चाणक्य अमित शाह जोर-जोर से प्रचार की शुरुआत करने में लग गए हैं। अमित शाह लगातार अलग अलग प्रदेशों का दौरा कर रहे हैं। मंगलवार 20 फरवरी को वह राजस्थान दौरे पर हैं।

अमित शाह आज बीकानेर, उदयपुर और जयपुर का दौरा करने वाले हैं। इस दौरे में उन्हें करीब 12 बजे बीकानेर पहुंचना है, जहां वह बीजेपी पदाधिकारियों से मीटिंग करेंगे और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।

3 बजे करेंगे उदयपुर का दौरा

आज दोपहर में बीकानेर में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद वह दोपहर 3 बजे उदयपुर के दौरे के लिए जाएंगे। उनके इस दौरे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। अमित शाह के वहां कृषि उपज मंडी में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरे में अमित शाह लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई गई अपनी रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं से बैठकर करेंगे।

शाम को 5 बजे जाएंगे जयपुर

उदयपुर के दौरे के बाद वह शाम साढ़े 5 बजे जयपुर के दौरे पर जा सकते हैं। वह माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जिसके बाद वह शाम 6 के करीब वापस जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अमित शाह के आज के इस दौरे को लेकर बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता में उत्साह साफ नजर आ रहा हैा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited