Greater Noida: ग्रेनो में बकायादारों से बिजली बिल वसूलने गए कर्मचारियों पर हमला, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में बिजली बिल बकायादारों से वसूली करने और कनेक्‍शन काटने गए एनपीसीएल कर्मचारियों पर मोहल्‍ले के लोगों ने हमला बोल दिया। मोहल्‍ले के लोगों ने पूरी टीम को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटा। मारपीट करने वाले लोगों ने कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इस मामले में दोनों तरफ से सूरजपुर कोतवाली में शिकायत दी गई है।

Greater Noida news

कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए मोहल्‍ले के लोग

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • सूरजपुर कस्बे की जमाल कॉलोनी में कर्मचारियों से हुई मारपीट
  • 5 साल से बिजली बिल न जमा करने पर गए थे कनेक्‍शन काटने
  • मोहल्‍ले के लोगों ने लाठी-डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, थाने में दी शिकायत

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में बकायादारों से बिजली बिल वसूली करने गए नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के कर्मचारियों पर हमला बोल दिया गया। मारपीट की यह पूरी घटना सूरजपुर कस्बे की जमाल कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि बिजली बिल जमा न करने पर एनपीसीएल के कर्मचारी एक घर में बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद मोहल्‍ले के लोगों ने पूरी टीम पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया ओर कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस मामले में दोनों तरफ से सूरजपुर कोतवाली में शिकायत दी गई है।

एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जमाल कॉलोनी में एनपीसीएल के तीन कर्मचारी उपभोक्‍ता रशीद खान के घर कनेक्‍शन काटने गए थे। इस कनेक्‍शन पर बिजली का 1,53,500 रुपये का बिल बकाया है। प्रवक्‍ता के अनुसार, उपभोक्‍ता द्वारा वर्ष 2018 से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है। बिजली कंपनी की टीम ने बिजली आपूर्ति करने वाला केबल काट दिया। इससे नाराज लोगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। प्रवक्‍ता के अनुसार मारपीट करने वाले लोग पूर्व में भी बिजली चोरी करते पकड़े गए थे।

लोगों ने कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप

वहीं, इस मामले में रशीद और उसके परिवार ने पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि कनेक्‍शन काटते समय कर्मचारियों ने सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा। बिजली का केबल गली में खेल रहे 2 बच्चों और एक युवक के सिर पर गिरा, जिससे उन्‍हें चोटे आई। साथ ही पड़ोस के भी कई घरों की बिजली गुल हो गई। इस पर लोगों ने एनपीसीएल के कर्मचारियों का विरोध किया तो वे महिलाओं के साथ अभद्रता करने लगे। हालांकि एनपीसीएल प्रवक्‍ता ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि इस पूरे घटना को जानबूझ कर अंजाम दिया गया। पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों के शिकायत की जांच कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited