Chandigarh: जेईई और नीट की तैयारी में विद्यार्थियों का मददगार बनेगा शिक्षा विभाग, मिलेंगे इतने रुपये
Chandigarh Jee Neet Exam Preparation: जेईई मेन्स और मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग विद्यार्थियों का मददगार बनेगा। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जेईई और नीट की तैयारी करवाने में मदद करेगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए स्कूलों को बजट भी भेज दिया है।
शिक्षा विभाग बनेगा विद्यार्थियों का मददगार
- जेईई और नीट परीक्षा की तैयारी में शिक्षा विभाग करेगा मदद
- 12वीं के विद्यार्थियों को स्टडी मैटीरियय मुहैया कराएगा विभाग
- विभाग ने स्कूलों को भेज दिया बजट
इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को 51.35 लाख रुपये का बजट भेज दिया है, विभाग ने सभी जिलों के डीईओ को आदेश दिए हैं कि उक्त राशि स्कूलों तक पहुंचाई जाए। आपको बता दें कि सूबे के स्कूलों में जरूरतमंद घरों के बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।
नीट और जेईई की परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए विभाग ने उठाया कदम बच्चों को नीट और जेईई की परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है। यह राशि मेडिकल और नॉन मेडिकल के विद्यार्थियों में वितरित की जाएगी। इस संबंध में विभाग की ओर से पहले ही स्कूलों से विद्यार्थियों का विवरण मांग लिया गया था। इसके बाद यह राज्य के कुल 27,030 विद्यार्थियों के लिए राशि जारी कर दी गई है। विभाग ने तय किया है कि ग्रांट को नियम के अनुसार ही खर्च किया जाएगा। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के अनुसार, इस राशि को बच्चों की पढ़ाई पर खर्च किया जाए।
नर्सरी कक्षाओं के विद्यार्थियों को वर्दी देगी सरकारवहीं, पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में साल 2017 से चल रही एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों को वर्दियां देने का निर्णय लिया है। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के अनुसार, राज्य के सरकारी स्कूलों में साल 2017 से चल रही प्री प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे 3,51,724 बच्चों को वर्दियां दी जाएंगी। इस काम के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 21.10 करोड़ रुपये की रकम जारी कर दी गई है। इन बच्चों को पहले स्कूल वर्दी नहीं दी जाती थी, लेकिन मामला जब उनके ध्यान में आया तो इसे लेकर शिक्षा विभाग को तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
हरियाणा: महिला आयोग की उपाध्यक्ष व ड्राइवर गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा
माता वैष्णों के भक्त ठहरने की न लें टेंशन! खुलने वाला है शुभ्रा भवन; एक साथ 200 लोग उठा सकेंगें लाभ
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Faridabad: खाना लाने में हुई देरी, शादी पार्टी में वेटर के सीने पर उतार दीं गोलियां; हत्या से मचा तहलका
Gurugram में जीप ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 9 लोग घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited