किसके आगे नतमस्तक हुए शिवराज सिंह चौहान? कांग्रेस नेता गोविंद सिंह को दी खुली चुनौती

Shivraj Singh Chouhan In Bhind: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के भिंड में कहा कि सड़कों पर जनता का ऐसा प्यार मिला कि मैं नतमस्तक हूं। उन्होंने ऐलान किया कि सभी जातियों के प्रतिभाशाली बच्चों की फीस माता-पिता नहीं, शिवराज सरकार भरवाएगी।आपको बताते हैं कि उन्होंने बच्चों के लिए क्या बड़े ऐलान किए।

CM Shivraj

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड में किया बड़ा ऐलान।

Bhind News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भिंड जिले के लहार में आयोजित जन दर्शन कार्यक्रम कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह का गढ़ कहे जाने वाले लहार की सड़कों पर सीएम शिवराज के रोड-शो में जन सैलाब देखा गया। वहीं जनसभा में भारी भीड़ देखी गई। सीएम शिवराज ने इस लेकर खुशी करते हुए कहा कि 'आज भिंड जिले में लहार की सड़कों पर जनता का ऐसा प्यार मिला कि मैं नतमस्तक हूं...।' मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि 'जन सैलाब बता रहा है कि जनता ने आपके अन्याय और आतंक के साम्राज्य को जला कर राख करने का संकल्प ले लिया है।'

भांजे-भांजियों के लिए शिवराज की सौगात

मुख्यमंत्री ने सभा में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 'सभी जातियों के प्रतिभाशाली बच्चों की फीस माता-पिता नहीं, बल्कि उनके मामा भरवाएंगे। सीएम चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार बच्चों की जिंदगी बदल रही है। उन्होंने कहा कि '17 अगस्त के दिन दूसरे गांव स्कूल पढ़ने जाने वाले बच्चों के खाते में साइकिल के लिए वे 4500 रुपये डालेंगे।' सरकारी नौकरियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 1 लाख भर्तियों का अभियान जारी है और अब 50 हजार भर्तियां और की जाएंगी।

रक्षा बंधन से पहले लाडली बहनों से बात करेंगे शिवराज

रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। चौहान ने इस ओर इशारा करते हुए कहा कि वे 27 अगस्त को दोपहर 2 बजे फिर अपनी बहनों से जुड़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इस बार ऐसी राखी मनाएंगे, जिसे दुनिया देखेगी। लाडली बहना योजना के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 'बहनों के खातों में 1-1 हजार रुपये की तीन किस्तें डल गई हैं। इस राशि को बढ़ाकर मैं धीरे-धीरे 3000 रुपये करूंगा। तभी मुझे चैन मिलेगा।'

वहीं सीएम शिवराज ने प्रदेश में महिला अपराधों के खिलाफ कड़े कानून के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि 'मध्यप्रदेश की धरती पर अगर बहन-बेटी की तरफ कोई गलत नजर से देखेगा या दुराचार करेगा, तो सीधा फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। साथ ही मामा का बुलडोजर ब्याज में चलेगा।'

किसानों के साथ शिवराज सिंह की सरकार

शिवराज सिंह चौहान ने किसान कल्याण की योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि 'किसान सम्मान निधि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल में तीन किश्तों में दो-दो हजार रुपये डाल रहे है। वहीं राज्य की बीजेपी सरकार भी पहले 4 हजार रुपये किसानों को देती थी, जिसे बढ़ाकर 6 हजार रुपये कर दिया गया है। इस तरह साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये डाले जाएंगे। किसानों को साल में 12 हजार रुपये मिलेंगे।'

भव्य मंदिर की नींव रखेंगे प्रधानमंत्री मोदी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस साल 8 फरवरी को उन्होंने सागर जिले में बनाए जाने वाले संत रविदास जी के भव्य मंदिर और स्मारक की घोषणा की थी। 100 करोड़ रुपये की लागत वाले इस मंदिर और स्मारक का शिलान्यास कल 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को वे कई सौगातें भी देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited