7th Pay Commission: 2023 में कितनी बढ़ेगी सैलरी? पढ़ लें पूरी डिटेल

7th Pay Commission DA Hike Latest News: फिलहाल केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है।

money

7th Pay Commission: 2023 में कितनी बढ़ेगी सैलरी? पढ़ लें पूरी डिटेल

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है। सरकार की ओर से कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में एक बार फिर से जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। जी हां, जनवरी 2023 में देश में महंगाई भत्ते यानी डीए (DA) में अगला इजाफा होना है। ऐसे में तरह- तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बार सरकारी कर्मचारियों को कितना लाभ होगा। दरअसल, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। आइए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

महंगाई के आंकड़ों से मिला इशारा

दरअसल महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार की ओर से कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भगतान किया जाता है। बीचे कुछ समय में इसमें काफी तेजी आई है। इसलिए अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अगले संशोधन में यानी जनवरी 2023 में इसमें और इजाफा होगा।

7th Pay Commission: आपको कितना मिलता है DA? ऐसे करें कैलकुलेट, देखें फोटो

महंगाई भत्ता बढ़ने से क्या होगा?

महंगाई भत्ता बढ़ने से देश के लाखों कर्मचारियों की सैलरी बढ़ जाएगी। महंगाई भत्ते की गणना कर्मचारियों की बेसिक सैलरी पर होती है। अगर देश में महंगाई बढ़ती है तो सरकार महंगाई भत्ते में इजाफा करती है। एक्सपर्ट्स की मानेंस तो मौजूदा हालातों को देखते हुए ऐसा लगता है कि महंगाई भत्ते में अच्छी बढ़ोतरी (DA Hike Latest News) हो सकती है। यानी आपको मिलने वाली सैलरी बढ़ सकती है।

महंगाई भत्ते का तोहफा

फिलहाल देश में महंगाई भत्ता 38 फीसदी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर जनवरी 2023 में इसे 4 फीसदी बढ़ाया जाता है तो इस उछाल के साथ महंगाई भत्ता 42 फीसदी पर पहुंच जाएगा। यानी आपको बेसिक सैलरी पर 38 फीसददी नहीं, बल्कि 42 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलेगा।

कहीं कैंसिल तो नहीं हो गई है आपकी ट्रेन? ऐसे करें चेक

2022 की दूसरी छमाही से जुड़ेगा DA

उल्लेखनीय है कि सरकार डीए को हर 6 महीने में, यानी साल में दो बार रिवाइज करती है। पहला संशोधन जनवरी के महीने में, और दूसरा जुलाई के महीने में लागू किया जाता है। अब जनवरी 2023 में होने वाला अगला संशोधन दिसंबर तक आए महंगाई के आंकड़ों के हिसाब से किया जाएगा।

कितने पढ़े- लिखे हैं अंबानी परिवार के बच्चे? देखें फोटो

उदाहरण से समझें

अगर आपकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये प्रति महीना है, तो 38 फीसदी के हिसाब से आपका महंगाई भत्ता 6840 रुपये प्रति महीना हुआ। इसी तरह अगर आप हर महीने 25,000 रुपये कमाते हैं, तो आपका महंगाई भत्ता 9,500 रुपये हुआ। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि यह सैलरी के आधार पर है। HRA जैसे अलाउंस जुड़ने के बाद ही फाइनल सैलरी बनेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited