28 KM से ज्यादा माइलेज, CNG के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स; Tata ने मचाया धमाल
Tata Motors ने भारत की पहली CNG Automatic कारें Tiago And Tigor iCNG लॉन्च कर दी हैं। कंपनी ने इन दोनों कारों की शुरुआती कीमत क्रमशः 7.89 लाख और 8.84 लाख रुपये रखी है। जानें इनके बारे में सब कुछ।
इन दोनों का माइलेज 28 किमी से भी ज्यादा होने का दावा कंपनी ने किया है।
- टाटा टिआगो और टिगोर iCNG लॉन्च
- देश की पहली CNG ऑटोमैटिक कारें
- 28 किमी से ज्यादा माइलेज का दावा
Tata Tiago And Tigor iCNG: टाटा मोटर्स ने अपनी दो किफायती कारों टिआगो और टिगोर के आईसीएनजी वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इनमें से टिआगो आईसीएनजी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है, वहीं टिगोर आईसीएनजी की कीमत 8.84 लाख रुपये रखी गई है। इन दोनों का माइलेज 28 किमी से भी ज्यादा होने का दावा कंपनी ने किया है। मौजूदा रंगों के अलावा टाटा मोटर्स टिआगो आईसीएनजी को नए टोर्नाडो ब्लू और टिआगो एनआरजी को ग्रासलैंड बेज और टिगोर को मीटिओर ब्रोन्ज कलर में पेश करने वाली है।
पहली ऑटोमैटिक सीएनजी कारें
लॉन्च होते ही टाटा टिआगो और टिगोर भारत में उपलब्ध पहली कारें बन गई हैं जिनमें सीएनजी वेरिएंट के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिला है। टिआगो आईसीएनजी की कीमत स्टैंडर्ड सीएनजी मॉडल के मुकाबले करीब 55,000 रुपये ज्यादा है, वहीं टिगोर आईसीएनजी 60,000 रुपये महंगी पड़ेगी। टिआगो के नए वेरिएंट की एक्सशोरू कीमत 7.89 लाख से शुरू होकर 8.80 लाख तक जाती है, वहीं टिगोर आईसीएनजी का टॉप मॉडल 9.55 लाख में मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें : New Hyundai Creta सुपरहिट, बुकिंग शुरू हुए महीना भर भी नहीं हुआ और मिल गई 51,000 बुकिंग
सीएनजी में मिला ऑटोमैटिक
टाटा टिआगो और टिगोर सीएनजी की पहले ही मार्केट में जोरदार डिमांड है, ऐसे में दोनों के आईसीएनजी वेरिएंट बिक्री पर बड़ा असर डालने वाले हैं। कंपनी ने टिआगो के सीएनजी ऑटोमैटिक वेरिएंट को एक्सटीए, एक्सजेडए प्लस, एक्सजेडए प्लस डीटी और एक्सजेडए एनआरजी में उपलब्ध कराया है। टिगोर सीएनजी ऑटोमैटिक की बात करें तो ये दो ट्रिम्स एक्सजेडए और एक्सजेडए प्लस में पेश की गई है। बता दें कि इन दोनों कारों के साथ टाटा मोटर्स ने 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Auto Expo 2025 होगा ऐतिहासिक, टाटा-पॉर्श समेत 34 कंपनियां लेंगी भाग, जानें 'गाड़ियों के मेले' के बारे में सबकुछ
Honda Amaze पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, अभी लपक लिया ऑफर तो बचेंगे 1.12 लाख तक
भारत में लॉन्च को तैयार है नई जनरेशन Kia Seltos, भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी
ग्राहकों को फूटे आंख नहीं सुहा रही ये SUV, मुट्ठी भर ग्राहक नहीं जुटा पाई कंपनी
Skoda Kylaq का प्रोडक्शन हुआ शुरू, बुकिंग के पहले दिन मचाया SUV ने धमाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited