Auto News: New Hyundai Creta सुपरहिट, बुकिंग शुरू हुए महीना भर भी नहीं हुआ और मिल गई 51,000 बुकिंग
Hyundai Creta Facelift 51000 Bookings Received: ह्यून्दे इंडिया ने बुकिंग शुरू करने के एक महीने से भी कम समय में नई क्रेटा फेसलिफ्ट की 51000 बुकिंग हासिल कर ली हैं। कंपनी ने जोरदार फीचर्स के साथ नई एसयूवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। नई क्रेटा फेसलिफ्ट को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
2024 ह्यून्देक्रेटाकीशुरुआतीएक्सशोरूमकीमत 10.99 लाख रुपयेहै।
- New Creta को 51000 बुकिंग्स
- 11 लाख शुरुआती एक्सशोरू कीमत
- जोरदार फीचर्स से लोडेड है नई SUV
Hyundai Creta Facelift 51000 Bookings: ह्यून्दे ने भारतीय मार्केट में नई क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी हाल में लॉन्च कर है जिसकी बुकिंग शुरू हुए अभी महीना भर भी नहीं हुआ है। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि नई क्रेटा के लिए 51,000 ग्राहकों ने बुकिंग करा ली है जो इसके सुपरहिट होने का साफ संकेत है। 2024 ह्यून्दे क्रेटा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 17,23,800 रुपये तक जाती है। कंपनी ने नई क्रेटा फेसलिफ्ट को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया है जिसमें सबसे बड़ा आकर्षण एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी एडीएएस है। इस सिस्टम से एसयूवी को मिलाकर एसयूवी के साथ कंपनी ने 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
नई क्रेटा फेसलिफ्ट में क्या-क्या मिला
2024 ह्यून्दे क्रेटा का चेहरा काफी बदल गया है जिसमें बड़े साइज की ग्रिल, अपडेटेड प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, एच शेप के डीआरएल और नया कनेक्टेड एलईडी टेललैंप सेटअप शामिल हैं। यहां दूसरी डिजाइन का बंपर और छप पर लगा स्पॉइलर के अलावा बदला हुआ टेलगेट भी मिला है। कंपनी ने इस एसयूवी को 7 वेरिएंट्स - ई, ईएक्स, एस, एस ऑप्शनल, एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स ऑप्शनल में उपलब्ध कराया है। ग्राहकों के पास चुनने के लिए 6 मोनोटोन और एक डुअल टोन कलर ऑप्शन हैं, इनमें रोबस्ट एमेरल्ड पर्ल कलर नया है। कंपनी का दावा है कि नई क्रेटा 21.8 किमी/लीटर तक माइलेज देगी।
ह्यून्दे की नई क्रेटा: फीचर्स से लोडेड केबिन
ह्यून्दे की नई क्रेटा का केबिन अब हाइटेक फीचर्स से लोडेड हो गया है। एसयूवी के साथ दो नए 10.25-इंच स्क्रीन दिए गए हैं, इनमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है। इसके डैशबोर्ड पर भी नए डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं जिससे इसे ताजा लुक मिला है। पूरे केबिन को ताजा लुक देने के लिए एसयूवी में नई अपहोल्स्ट्री दी गई है जो इसे पहले से आकर्षक बनाती है। केबिन में आपको बेहतरीन वाइब देने के लिए एसयूवी को कई रंगों वाली एंबिएंट लाइटिंग भी दी गई है।
ये भी पढ़ें : Kia Seltos का जलवा, 8 महीने में 1 लाख ग्राहकों ने कराई नई SUV की बुकिंग
ह्यून्दे की नई क्रेटा: कितना दमदार है इंजन
2024 ह्यून्दे क्रेटा के साथ तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं, इनमें पहले से मिल रहे 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। एसयूवी को नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो लेटेस्ट जनरेशन वर्ना में भी मिला है। पहले के दोनों इंजन क्रमशः 113 बीएचपी और 114 बीएचपी ताकत बनाते हैं, वहीं इनके साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईवीटी और 6-सपीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिले हैं। टर्बो पेट्रोल इंजन काफी दमदार है और 157 बीएचपी के साथ 253 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसके साथ सिर्फ 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन दिया है।
ह्यून्दे की नई क्रेटा: सेफ्टी फीचर्स भी जोरदार
नई क्रेटा एसयूवी को लेवल 2 एडीएएस के अलावा डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 19 कनेक्टेड फीचर्स, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और ऐसे ही कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने नई एसयूवी की मजबूती पर भी खासा ध्यान दिया है और इसकी बॉडी पहले से कहीं ज्यादा कठोर हो गई है। इन फीचर्स के साथ आई 2024 ह्यून्दे क्रेटा में यात्रा करना अब लोगों के लिए पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
भारत में लॉन्च को तैयार है नई जनरेशन Kia Seltos, भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी
ग्राहकों को फूटे आंख नहीं सुहा रही ये SUV, मुट्ठी भर ग्राहक नहीं जुटा पाई कंपनी
Skoda Kylaq का प्रोडक्शन हुआ शुरू, बुकिंग के पहले दिन मचाया SUV ने धमाल
Hero MotorCycles: हीरो की ये बाइक्स भारत में हुईं बंद, यहां जानें वजह
इतने लाख घरों की फैमिली SUV बनी नई Maruti Grand Vitara, पैसा वसूल है ये डील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited