OMG : ये सास तो हैवी ड्राइवर निकली ! सरप्राइज गिफ्ट देकर बहू से मांगी ऐसी चीज, सुनकर शर्म आ जाएगी

Ajab Gajab : अगर कोई सरप्राइज प्‍लान कर गिफ्ट दे तो दिन ही बन जाए, लेकिन क्‍या हो अगर गिफ्ट पाकर आई मुस्‍कान के बाद आपसे पैसे मांग लिए जाएं। ऐसा सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है।

​ajab gajab, offbeat news, mother in law asked money of gift

सास और बहू के बीच झगड़ा। (सांकेतिक फोटो)

Ajab Gajab : 'गिफ्ट'.. ये एक ऐसा शब्‍द है जिसे सुनकर बच्‍चों से लेकर बुजुर्ग तक पुरुष से लेकर महिलाओं यानी सभी के चेहरे पर मुस्‍कान आ जाती है। उस पर भी अगर कोई सरप्राइज प्‍लान कर गिफ्ट दे तो दिन ही बन जाए, लेकिन क्‍या हो अगर गिफ्ट पाकर आई मुस्‍कान के बाद आपसे पैसे मांग लिए जाएं। ऐसा सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों काफी चर्चा में आ गया है। इसमें एक सास ने अपनी बहू को सरप्राइज गिफ्ट देने के बाद उससे गिफ्ट की लागत चुकाने को कहा। ये सुनकर महिला की बहू नाराज हो गई और सोशल मीडिया पर मामला उजागर किया। महिला ने सोशल मीडिया पर लोगों इस अपने साथ हुई घटना पर सुझाव मांगे।

गिफ्ट में दिया था कॉफी मेकर

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने बताया है कि उसे उसकी सास ने कॉफी मेकर गिफ्ट में दिया था, जो कि उसे नहीं चाहिए था मगर उसने स्‍वीकार किया। इसके बाद ही सास ने उससे £24 (करीब 2,498.88 रुपये) मांगे और कहा कि, मेरा बजट £39 (करीब 4,060 रुपये) का था, लेकिन सबसे सस्‍ती मशीन £63 (करीब 6,559 रुपये) की थी। गिफ्ट लेने वाली महिला ने लिखा कि, 'जब कीमत इतनी ज्‍यादा थी तो सास को ये लेना ही क्‍यों था !'

पति से ली सलाह

महिला ने अपनी सास का ये कारनाम पति को बताया औ कहा कि, वो 24 पाउंड का इंतजार कर रही हैं, अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो वह कॉफी मशीन वापस ले लेंगी। बकौल महिला तब उसके पति ने कहा कि, उसे इससे 'लगाव' हो गया है और उसने कहा कि उसकी पत्नी को उसकी मां को पैसे दे देने चाहिए। महिला ने अपनी पोस्‍ट में लिखा कि उसकी सास का बर्ताव पूरी तरह से स्‍वार्थी था। उसने कहा कि, 'हालांकि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्‍या मैं गलत हूं और मुझे पैसे देने चाहिए?'

यूजर्स ने बताया

रेडिट पर यूजर ने कहा कि, 'आप गलत नहीं हैं, आपके पति और सास गलत हैं।' दूसरे ने लिखा कि 'अगर आपको पेमेंट करना पड़ रहा है तो ये गिफ्ट नहीं है।' वहीं, एक यूजर ने कहा कि, 'हो सकता है आपके पति को मशीन चाहिए हो और गुप्‍त योजना के तहत उन्‍होंने अपनी मां से इसे मंगवाया हो।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited