YouTube में ads देखना नहीं पसंद? फ्री में ऐसे करें ब्लॉक

अगर आप भी YouTube देखते वक्त विज्ञापन देखना पसंद नहीं करते हैं। तो हम यहां आपको फ्री में ads हटाने का तरीका बताने जा रहे हैं।

वीडियो के बीच विज्ञापन आने से लोगों का मूड खराब हो जाता है

वीडियो के बीच विज्ञापन आने से लोगों का मूड खराब हो जाता है (Photo- UnSplash)

YouTube पर वीडियोज देखना सभी को अच्छा लगता है। इस प्लेटफॉर्म पर हर तरह के वीडियोज को फ्री में देखा जा सकता है। लोग यहां एंटरटेनमेंट से लेकर लर्निंग तक कई तरह के वीडियोज देखना पसंद करते हैं। लेकिन, वीडियो के बीच विज्ञापन आने से लोगों का मूड खराब हो जाता है। कंटेंट फ्री होने की वजह से यहां ads देखना जरूरी हो जाता है।

ज्यादातर ads को 4 से 5 सेकेंड में स्किप करने का ऑप्शन मिलता है। लेकिन, कई बार आपको फुल 15 सेकेंड का विज्ञापन देखना ही पड़ता है। कई बार ये विज्ञापन वीडियो के किसी दिलचस्प हिस्से में आ जाते हैं, जिससे लोगों का मूड ज्यादा खराब हो जाता है। इससे बचने के लिए YouTube एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर करता है। लेकिन, इसे खरीदना होता है।

YouTube ads को फ्री में ऐसे हटाएं:

वेब ब्राउजर से YouTube Ads को हटाने के लिए आपको एक्सटेंशन ऐड करना होगा। Adblock For YouTube एक्टेंशन की मदद से आप यूट्यूब पर दिखाई दे रहे ads को ब्लॉक कर पाएंगे।

क्रोम के अलावा ये एक्सटेंशन Edge और दूसरे ब्राउजर्स पर भी काम करता है। इस तरह से आप यूट्यूब पर ad फ्री एक्सपीरिएंस पा सकते हैं। साथ ही आप YouTube Ads को स्मार्टफोन पर भी ब्लॉक कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद लेनी होगी। हालांकि, आप चाहें तो इसी ऊपर बताए गए एक्सटेंशन का यूज फोन पर ब्राउजर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

फ्री adblocker ब्राउजर करें डाउनलोड

आप चाहें तो फ्री adblocker ब्राउजर भी डाउनलोड कर सकते हैं। आप गूगल प्ले स्टोर से Adblocker Browser: Adblock ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। ये एक वेब ब्राउजर है, जिस पर आपको कोई ads नजर नहीं आएंगे। इस तरह से भी आप फोन में YouTube Ads को हटा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited