IND vs NZ 3rd T20 Playing-11: आज इन खिलाड़ियों पर हो सकता है टीम इंडिया को नंबर वन बनाए रखने का दारोमदार

IND vs NZ T20 Dream11 Team Prediction, India vs New Zealand 3rd T20 Playing 11 Today Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया में एक बार फिर तेज गेंदबाज उमरान मलिक की वापसी हो सकती है, जिन्हें दूसरे टी20 में मौका नहीं मिला था।

playing xi prediction.

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs NZ T20 Dream11 Team Prediction, India vs New Zealand 3rd T20 Playing 11 Today Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और टीम इंडिया की कोशिश होगी कि तीसरा मैच जीतकर एक और सीरीज अपने पक्ष में किया जाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 लो-स्कोर मैच में टीम इंडिया बड़ी मुश्किल से अंतिम ओवर में जीत हासिल करने में कामयाब रही थी।

100 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भी टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत मिली थी और वो भी सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के बीच 5वें विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी ने उसे सीरीज में बराबरी दिलाई थी।

IND vs NZ 3rd T20 Pitch Repor, Weather: भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल जानिए

डिसाइड मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो बल्लेबाजी में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले, लेकिन गेंदबाजी में उमरान मलिक की वापसी हो सकती है। पहले दो मैच की बात करें तो टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी भले ही कामयाब न रही हो, लेकिन इसके बावजूद पृथ्वी शॉ को मौका मिलने की उम्मीद कम ही है।

ओपनिंग जोड़ी- पहले दो मैच की तरह डिसाइडर मैच में भी शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी नजर आ सकती है। हालांकि, अब तक हुए दो मैच में दोनों टीम को एक अच्छी शुरुआत देने में नाकामयाब रहे थे। पहले मैच में दोनों ने 10 तो दूसरे मैच में केवल 17 रन जोड़े थे।

IND vs NZ 3rd T20 LIVE STREAMING: कब और कहां देखें भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टी20, यहां जानिए

मध्यक्रम में टीम इंडिया- तीसरे नंबर पर एक बार फिर राहुल त्रिपाठी, जबकि चौथे और 5वें नंबर पर क्रमश: सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा खेलते नजर आएंगे। दूसरे मैच में सूर्या ने 31 गेंद पर 26 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति में जीत दिलाई थी।

ऑलराउंडर- ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर का विकल्प है। दोनों भले ही बड़ा स्कोर न कर पाए हों, लेकिन दोनों ने विपरीत परिस्थिति में टीम को अपनी बल्लेबाजी से संभाला है। दूसरे मैच में हार्दिक की बात हो या फिर पहले टी20 मैच में वाशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

गेंदबाजी में टीम इंडिया- लखनऊ में हुआ दूसरा मैच स्पिन फ्रैंडली विकेट पर खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने अपने तीन प्रमुख स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी थी। लेकिन तीसरे मैच में एक बार फिर टीम उमरान मलिक को अंतिम ग्यारह में शामिल करने पर विचार कर सकती है।

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ईशान किशन(विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या(कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और शिवम मावी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited