Shikhar Dhawan, IND vs NZ: शिखर धवन की शानदार कप्तानी पारी, एक खास रिकॉर्ड भी बनाया
Shikhar Dhawan List-A record, India vs New Zealand 1st ODI: ऑकलैंड में भारत और न्यूजीलैंड केे बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ना सिर्फ अर्धशतक जड़ा बल्कि उन्होंने अपने करियर में एक खास उपलब्धि भी हासिल की है।
शिखर धवन (AP)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में आज वनडे सीरीज का आगाज हो गया। सीरीज के पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। ईडेन पार्क में टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी और आते ही कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने एक बार फिर अपना दम दिखा दिया। धवन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए शुभमन गिल के साथ शतकीय साझेदारी भी की और साथ ही एक खास रिकॉर्ड भी बनाया।
शिखर धवन ने इस मैच में 100 मिनट तक बल्लेबाजी की और इस दौरान 77 गेंंदों में 72 रनों की शानदार पारी को अंजाम दिया। उनके बल्ले से इस बीच 13 चौके निकले। धवन ने अपनी पारी के दौरान दूसरे ओपनर शुभमन गिल के साथ एक और बेहतरीन पार्टनरशिप को खड़ा किया। दोनोंं के बीच पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी हुई।
संबंधित खबरें
धवन जहां 72 रन बनाकर आउट हुए, वहीं शुभमन गिल ने 50 रनों की पारी खेली। इसके बाद दो विकेट जल्दी गिर गए लेकिन श्रेयस अय्यर ने 76 गेंदों में 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए भारत के स्कोर को जबरदस्त रफ्तार दी। वहीं संजू सैमसन 36 और वॉशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेलते हुए भारत को 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन तक पहुंचा दिया।
शिखर धवन का रिकॉर्ड
भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने ना सिर्फ एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली बल्कि उन्होंने अपने करियर में एक खास उपलब्धि भी हासिल की। धवन ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 12000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
SMAT 2024-25: मुंबई ने मध्यप्रदेश को रौंदकर दूसरी बार किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा, रजत पाटीदार की कप्तानी पारी पर फिरा पानी
गाबा टेस्ट में संघर्षपूर्ण शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ ने की आकाशदीप की तारीफ
WPL Auction 2025: खत्म हुई डब्लूपीएल के तीसरे सीजन की नीलामी, ऐसा है पांचों टीमों का दल
WPL 2025 Auction: कौन हैं 19 गुनी कीमत पर नीलाम होने वाली मुंबईया गर्ल ? पिछले सीजन रही थीं ओनसोल्ड
WPL 2025 Auction: कौन हैं 16 साल की जी कमलिनी, जिन्हें मुंबई इंडियन्स ने 10 गुनी कीमत पर किया अपनी टीम में शामिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited