IND vs NZ 3rd T20: ऐसे देखें भारत-न्यूजीलैंड 3rd टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Amazon Prime Video पर देख सकेंगे और टीवी पर लाइव टेलीकास्ट आप DD Sports चैनल पर देख सकेंगे।
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20 लाइव स्ट्रीमिंग
ब भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के तीसरे व फाइनल टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की बारी है। सीरीज का पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। जबकि सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली थी। अब न्यूजीलैंड के लिए तीसरा टी20 मैच करो या मरो का मुकाबला होगा जबकि भारत न्यूजीलैंड की जमीन पर टी20 सीरीज जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है।
Live Match Streaming: IND vs NZ 3rd T20 | India vs New Zealand Today Cricket Updates
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टीम इंडिया ने 65 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत के लिए एक बार फिर स्टार बनकर सामने आए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नंबर.1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव। इस भारतीय बल्लेबाज ने शानदार टी20 शतक जड़ते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को बेहाल कर दिया। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में नाबाद 111 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसके दम पर भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम 18.5 ओवर में 121 रनों पर सिमट गई। जिस दौरान भारत की तरफ से दीपक हूडा ने सर्वाधिक 4 विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। आइए जानते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच आप भारत में कब और कहां देख सकते हैं।
India vs New Zealand 3rd T20 Match Live Score: Watch Live Score card Here
कब होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच? (IND vs NZ 3rd T20I date)भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 मुकाबला 22 नवंबर (मंगलवार) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच? (India vs New Zealand 3rd T20 Venue)टीम इंडिया और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज अब तीसरे वेन्यू की तरफ बढ़ चुकी है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मुकाबला नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेला जाएगा।
भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच? (IND vs NZ 3rd T20I timing in India)मेजबान न्यूजीलैंड और भारत के बीच टी20 सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला मंगलवार (22 नवंबर) को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा।
भारत में कहां देख सकेंगे भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग? (India vs New Zealand 3rd T20 LIVE Streaming)भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे। वहां आप इंग्लिश और हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं में इसके कमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे व फाइनल टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का भारत में टीवी पर टेलीकास्ट कहां देख सकेंगे? (IND vs NZ 3rd T20 live telecast on TV in India)न्यूजीलैंड और मेहमान टीम इंडिया के बीच तीसरे व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर दोपहर 12 बजे से देख सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test Day 2: लंच के बाद का खेल शुरू, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर, 104/3
महिला जूनियर एशिया कप हॉकी: जापान को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, फाइनल में चीन से होगी खिताबी भिड़ंत
IND vs AUS 3rd Test Day 2 Weather Report: क्या दूसरे दिन भी बारिश बनेगी विलेन? जानिए रविवार को कैसा रहेगा ब्रिस्बेन के मौसम का हाल
नीरज चोपड़ा को मिली बड़ी उपलब्धि, वर्ल्ड एथलेटिक्स हेरिटेज कलेक्शन में शामिल हुई पेरिस ओलंपिक की टी-शर्ट
ZIM vs AFG 3rd T20I: अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे को दी तीसरे टी20 में मात, किया सीरीज पर कब्जा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited