आईपीएल में विराट के खेलने को लेकर सुनील गावस्कर ने जो कहा, उससे RCB फैंस को लग सकता है धक्का

IPL 2024: सुनील गावस्कर ने मजाकिया अंदाज में जो कहा है उसे सुनकर आरसीबी के फैंस को गहरा धक्का लग सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर चल रहे कोहली को लेकर गावस्कर ने कहा कि हो सकता है वह आईपीएल भी न खेलें।

Virat Kohli and Sunil Gavaskar

विराट कोहली और सुनील गावस्कर (साभार-X)

तस्वीर साभार : भाषा

विराट कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं। हाल ही में वह दूसरे बच्चे के पिता बने हैं। ऐसे में विराट के 5वें टेस्ट में वापसी की अटकले तेज हो गई हैं। 5वां टेस्ट धर्मशाला में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले द ग्रेट सुनील गावस्कर ने जो कहा है उसको सुनकर आरसीबी के फैंस को गहरा धक्का लग सकता है। दरअसल पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आशंका जताई कि यह स्टार बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी बाहर रह सकता है।

आईपीएल 22 मार्च से शुरू होगा जिसका पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। कोहली को पहले भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह हैदराबाद में खेले गए पहले मैच से पूर्व टीम से हट गए थे। इस स्टार क्रिकेटर और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस महीने के शुरू में अपने दूसरे बच्चे के जन्म की घोषणा की थी।

गावस्कर से पूछा गया कि कोहली लंबे समय तक बाहर रहने के बाद क्या आईपीएल में रन बनाने के लिए बेताब होंगे, इस पूर्व भारतीय कप्तान ने मजाकिया अंदाज में कहा,‘‘क्या वह खेलेंगे … वह कुछ कारण से नहीं खेल रहे हैं। शायद हो सकता है कि आईपीएल में भी नहीं खेलें।’’ गावस्कर स्टार स्पोर्ट्स स्टार कार्यक्रम के दौरान भारतीय प्रबंधन संस्थान, रांची के छात्रों के साथ बातचीत कर रहे थे।

हालांकि, उनके इस बात में कितनी सच्चाई है इसको लेकर बाद में ही पता चल पाएगा। आईपीएल के पहले 21 मैच के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। कोहली आरसीबी के सबसे बड़े स्टार हैं। ऐसे में यदि वह नहीं खेलते हैं तो उनकी टीम की साथ-साथ आईपीएल की लोकप्रियता और व्यूअरशिप में भी गिरावट आ सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited