ऑस्‍ट्रेलिया ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, प्रमुख खिलाड़ी की हुई वापसी

Australia test squad announced: ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जानी है। ऑस्‍ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए अपनी 13 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में प्रमुख खिलाड़ी की वापसी हुई है। ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की।

ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम

ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • ऑस्‍ट्रेलिया ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए 13 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की
  • ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने टेस्‍ट स्‍क्‍वाड में ओपनर मार्कर हैरिस को दोबारा शामिल किया
  • ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की

सिडनी: ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) ने वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ नवंबर-दिसंबर में होने वाले दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए अपनी 13 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की, जिसमें ओपनर मार्कस हैरिस (Marcus Harris) की वापसी हुई है। स्पिनर मिचेल स्‍वेपसन (Micthell Swepson) और तेज गेंदबाजों माइकर नेसेर व झाय रिचर्डसन को टेस्‍ट टीम में जगह नहीं मिली है। हैरिस ने साल की शुरूआत में इंग्‍लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्‍ट खेला था, जिसके बाद उन्‍होंने राष्‍ट्रीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला।

13 सदस्‍यीय टीम में ज्‍यादातर उन खिलाड़‍ियों को जगह मिली है, जिन्‍होंने साल की शुरूआत में इंग्‍लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में हिस्‍सा लिया था। प्रमुख चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने कहा, 'सर्दियों में उप-महाद्वीप दौरों पर बड़े स्‍क्‍वाड की घोषणा के बाद हम समान स्‍क्‍वाड पर लौटे हैं, जिन्‍होंने दमदार प्रदर्शन करके एशेज सीरीज जीती थी। मार्कस हैरिस ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप और शैफील्‍ड शील्‍ड सीजन में दमदार प्रदर्शन करके अपनी जगह दोबारा हासिल की है।'

इसके अलावा क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए 14 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की है। इस सीरीज में पैट कमिंस पहली बार वनडे कप्‍तानी संभालेंगे। उन्‍होंने आरोन फिंच की जगह ली है। बैली ने कहा, 'हमारा ध्‍यान अगले साल वनडे विश्‍व कप पर लगा है और पैट कमिंस के रूप में टीम को नया कप्‍तान मिला है। इसलिए यह सीरीज महत्‍वपूर्ण है। आरोन फिंच की जगह ट्रेविस हेड लेंगे, जिन्‍होंने पाकिस्‍तान और श्रीलंका में अच्‍छा प्रदर्शन किया था। वह वनडे में अलग-अलग तरह की भूमिका अदा कर सकते हैं।'

बैली ने आगे कहा, 'हमारी वनडे प्रारूप में अगली चुनौती अगले साल भारत में होगी, जिससे हमें अक्‍टूबर में होने वाले वर्ल्‍ड कप के लिए स्थितियों को समझने का मौका मिलेगा।'

ऑस्‍ट्रेलिया का टेस्‍ट स्‍क्‍वाड: पैट कमिंस (कप्‍तान), स्‍कॉट बोलैंड, एलेक्‍स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्‍टीव स्मिथ, मिचेल स्‍टार्क और डेविड वॉर्नर।

ऑस्‍ट्रेलिया का वनडे स्‍क्‍वाड: पैट कमिंस (कप्‍तान), एश्‍टन आगर, एलेक्‍स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, स्‍टीव स्मिथ, मिचेल स्‍टार्क, मार्कस स्‍टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited