वृषभ राशिफल, 12 नवंबर 2022: घर परिवार में रिश्तों को संभालने की जरूरत, छोटी-छोटी बातों को लेकर न करें झगड़ा

Vrishabh Rashifal Today (Taurus Horoscope Today), आज का वृषभ राशिफल, 12 नवंबर 2022: किसी भी छोटी बात को लेकर आप मतभेद में न पड़ते चले जाएँ। पैसे को लेकर या रिश्तों को लेकर किसी भी बात को व्यर्थ में बिगाड़ते चले। घर परिवार में रिश्तों को संभालने की जरूरत है।

vrishabh.

vrishabh

Vrishabh Rashifal Today (Taurus Horoscope Today), आज का वृषभ राशिफल, 12 नवंबर 2022:पैसे को लेकर बहुत सारा मिलाजुला सा समय है। एक तरफ तो आप अपनी कोशिशों से अपनी समृद्धि को बढ़ाना चाह रहे हैं, दूसरी ओर आप कुछ ज्यादा ही खर्चा करते चले जा रहे हैं जिसकी वजह से नुकसान भरी स्तिथि भी पैदा हो सकती है और इसलिए एक अजीब सा विरोधाभास है जिसके चलते पैसे से जुड़ी योजना में बहुत सारी कमी है और इसी चीज को संभाल लेने की भी जरूरत है।

क्या करें – खर्चे बढ़े हुए हैं और पीठ पीछे भी नुकसान होता चला जा रहा है। अगर किसी भी चीज में मन न लगे तो ऐसी परेशानी उभरकर आती है। हर बात को लेकर लोगों से भी बहस छिड़ती चली जा रही है जिसे संभाल लेने की जरूरत है ताकि किसी भी तरह का नुकसान न होता चला जाए।

क्या न करें – अपने लिए ऐसे हालात बना लेना ठीक नहीं है जो आपकी मुश्किलों को बढ़ाएं इसलिए किसी भी छोटी बात को लेकर आप मतभेद में न पड़ते चले जाएँ। पैसे को लेकर या रिश्तों को लेकर किसी भी बात को व्यर्थ में बिगाड़ते चले जाना इस समय ठीक नहीं है।

रिश्तेनाते – घर परिवार में रिश्तों को संभालने की जरूरत है क्योंकि कुछ समय से हालात तनावपूर्ण हो सकते हैं। कोई प्यार मोहब्बत का रिश्ता भी इसी वजह से परेशानियों के दौर से ही गुजर रहा है क्योंकि विचार नहीं मिल रहे पर अब कम से कम आपकी कोशिशें कारगर हो रही हैं की आप रिश्तों के प्रति ज्यादा सोचें और उनका ख्याल रख सकें।

काम और कारोबार – कामकाज की स्तिथि संभली हुई है, उसका एक बड़ा कारण यह है की हालात ने आपका साथ निभाया है और आप भी अपनी ओर से जागरूक रहे हैं। जो भी पहले विचारों का मतभेद था वो भी अब धीरे-धीरे संभलना शुरू हो चुका है जिसका अच्छा फल आपकों आने वाले दिनों में जरूर नजर आएगा।

आज का राशिफल

मेष राशि, वृषभ राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, कन्या राशि, तुला राशि, वृश्चिक राशि, धनु राशि, मकर राशि, कुंभ राशि, मीन राशि

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक कपूर author

दीपक कपूर प्रश्न कुंडली के प्रखर विद्वान और ज्योतिष के नामचीन हस्ती हैं। इनके पास ज्योतिष का 30 वर्षों से ज्यादा का विशाल अनुभव है। दीपक कपूर बीते 25 ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited