Home Remedies for Pimples: फंक्शन में जाने से पहले कर लें पिंपल्स का इलाज, ये घरेलू उपाय करेंगे मदद

Home remedies for pimples: चेहरे के पिंंपल्स हटाने के लिए किसी दवा या क्रीम की जरूरत नहीं है। बस घर पर कुछ प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आप इन्हें दूर भगा सकते हैं।

Home Remedies for Pimples: फंक्शन में जाने से पहले कर लें पिंपल्स का इलाज, ये घरेलू उपाय करेंगे मदद

सर्दी हो या गर्मी पिंपल हर मौसम में परेशान करते हैं और फिर किसी फंक्शन में जाना हो तो इनका आना लाजमी होता हैं। ऐसे में न मेकअप अच्छा लगता है और न ही हमारी स्किन। कई बार तो पिंपल्स में दर्द भी होने लगता है । वैसे तो बाज़ार में पिंपल्स के लिए हजारों प्रोडक्ट्स मिल जायेंगे ,लेकिन स्किन के लिए घरेलू चीज़ों से बेहतर कुछ नहीं होता है। अगर आप भी पिंपल से परेशान हो गए हैं और कुछ घरेलू उपाय ढूंढ रहे हैं ,तो यह लेख आप के लिए है।

Home remedies for pimples: पिंपल्स दूर करने के घरेलू उपाय :

1.मुल्तानी मिट्टी

नेचर से मिलने वाली मुल्तानी मिट्टी के अंदर प्राकृतिक गुण होते हैं। जिसकी वजह से यह त्वचा से तेल को अच्छे से सोख लेती है । मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाने से ग्लो आता है और तैलीय त्वचा के लिए तो यह रामबाण है।

ऐसे करें इस्तेमाल:

अगर आप मुल्तानी मिट्टी का पाउडर ले रहे हैं ,तो उस में एक चम्मच गुलाब जल मिला के और कुछ देर के लिए भिगो कर रख दें। अब इस पेस्ट को पिंपल पर लगाएं और सूखने तक छोड़ दें । अब साफ पानी से मिट्टी को हटा दें। इसे आप दिन में दो बार लगा सकते हैं । तीन से चार दिन में आपके पिंपल गायब हो जाएंगे।

2. शहद :

औषधीय गुणों से भरपूर शहद एक एंटीसेप्टिक का काम करता है । यही वजह है कि आजकल हर ब्यूटी प्रोडक्ट में इसका इस्तेमाल किया जाता है । सेहत के साथ साथ यह हमारी स्किन के लिए गुणकारी होता है । पिंपल्स हटाने में शहद आपकी मदद कर सकता है।

ऐसे करें इस्तेमाल :

नेचुरल शहद को सीधा पिंपल्स पर लगाना काफी असरदार होता है। एक चुटकी के बराबर शहद लें और उसे पिंपल पर लगा लें।सूखने के

बाद इसे गीले कपड़े से साफ कर लें।

3. ऐलोवेरा जेल :

एलोवेरा के फायदे तो आप जानते ही होंगे । स्किन हो या बाल , सेहत हो या चेहरे का निखार एलोवेरा जेल का कोई मुकाबला नहीं । घर में लगे ऐलोवेरा के पौधे से आप कई फायदे उठा सकते हैं।

ऐसे करे इस्तेमाल :

एलोवेरा के पौधे से घर पर ही जेल बना लें । जेल को पिंपल्स पर डायरेक्ट लगाए इसे आप पूरे चेहरे पर भी लगा सकते हैं।

एलोवेरा जेल को शहद,मुल्तानी मिट्टी, हल्दी के साथ मिला कर लगाने पर पिंपल्स जल्दी गायब हो जाते हैं। दिन में दो से तीन बार लगाने पर जल्दी आराम मिलेगा।

4.नारियल तेल:

नारियल के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।यह चेहरे पर पिंपल्स को आने से भी रोकता है। इसमें विटामिन ई, विटामिन के और कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं जो नई स्किन सेल्स को आने में मदद करते हैं और पिंपल्स के दागों को हल्का करते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल :

नारियल तेल को रूई की मदद से पिंपल वाली जगह पर लगा कर छोड़ दें। इसे आप रात में लगा कर सो जाए तीन से चार दिन में आपके पिंपल गायब होने लग जाएंगे।

5. बर्फ :

बर्फ हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है । यह ओपनपोर्स को बंद करने में मदद करती है और चेहरे पर आई डलनेस को दूर भगा कर चेहरे को चमकदार बनाती है । पिंपल्स में भी बर्फ काफी असरदार हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल:

बर्फ के टुकड़े को किसी साफ सूती कपड़े में बांध लें और चेहरे पर पिंपल्स वाली जगह पर लगाएं। इससे आप पूरे चेहरे पर भी लगा सकते हैं। बर्फ को आप दिन में दो से तीन बार लगाएं। पिंपल्स इससे जल्दी सूख जाते हैं और साथ में इनके निशान भी नहीं रहते।

Do not eat these food while having pimples: खानें की इन चीजों से रखे परहेज :

  • पिंपल्स होने पर तला हुआ खाना बिल्कुल न खाएं।
  • कुछ दिन के लिए तीखा और ज्यादा ऑयली खाने से बचें।
  • जब तक पिंपल्स न जाए काफ़ी ,चाय से दूरी बना लें ।
  • जितना हो सके पानी पिएं और लिक्विड लें।
  • विटामिन सी से भरपूर फ्रूट्स खाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes यदा यदा ही धर्मस्य गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना कहें शुभ गीता जयंती

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited