AAI Recruitment 2024: इंजीनियर्स के लिए एयरपोर्ट पर बंपर वैकेंसी, सैलरी होगी 1.4 लाख से ज्यादा
AAI JE Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 490 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाना होगा।
एयरपोर्ट पर इंजीनियर्स के लिए वैकेंसी
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1 मई 2024 तक का समय मिलेगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन का तरीका, योग्यता और सैलरी की डिटेल्स यहां देख सकते हैं।
AAI JE के लिए योग्यता
AAI की तरफ से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से जूनियर एग्जीक्यूटिव के खाली पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। जैसे आर्किटेक्ट के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीटेक आर्किटेक्चर होना जरूरी है। इसके अलावा GATE एग्जाम पास होना जरूरी है।
इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के उम्र की बात करें तो अधिकतम आयु सीमा 27 साल रखी गई है। वहीं आरक्षण के दायरे में आने वाले युवाओं को अधिकतम आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान है। इस वैकेंसी में उम्मीदवारों के उम्र की गणना 1 मई 2024 के आधार पर होगी।
कैसे करें आवेदन?
- आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सबसे पहले AAI की ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाना होगा।
- वेबसाइट की होम पेज पर vacancies का ऑप्शन दिखेगा।
- अगले पेज पर AAI Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Junior Executive Recruitment के ऑप्शन पर जाना होगा।
- अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
सैलरी डिटेल्स
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, योग्य उम्मीदवारों का चयन GATE Score से होगा। सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 40,000 रुपये से 1,40,000 रुपये तक की सैलरी मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited