Rampur Court Order Against Jaya Prada: पूर्व सांसद जयाप्रदा को कोर्ट ने फरार किया घोषित, अब सीओ करेंगे तलाश

Rampur Court Order Against Jaya Prada: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने पूर्व सांसद जयाप्रदा को फरार घोषित किया। मामले की अगली सुनवाई अब छह मार्च को होगी।

Jaya Prada

पूर्व सांसद जयाप्रदा की बढ़ी मुश्किलें

Rampur Court Order Against Former MP Jaya Prada: रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा को कोर्ट ने फिर से बड़ा झटका दिया है। आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में फरार घोषित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। अब गिरफ्तारी के लिए सीओ के नेतृत्व में टीम गठित की जाएगी। टीम को छह मार्च को पूर्व सांसद को कोर्ट में पेश करना होगा। जानकारी के अनुसार, रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को अदालत में गैरहाजिर रहने पर धारा 82 की कार्यवाही करने का आदेश दिया है। बता दें कि जयाप्रदा को पेशी पर बुलाने के लिए कई बार समन जारी हुए हैं। अब तक सात बार गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुके हैं। हर बार जयाप्रदा पेशी पर अदालत नहीं पहुंच रही हैं।

जानें क्या है पूरा मामला

2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ केमरी और स्वार थाने में आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामले दर्ज किए गए थे। इनमें विवेचना के बाद पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। स्वार में दर्ज एक मामले में गवाही पूरी हो चुकी है, जबकि केमरी के मामले गवाही होना शेष है। इस मामले में जयाप्रदा के बयान दर्ज होने थे लेकिन पूर्व सांसद जयाप्रदा 16 अक्तूबर 2023 से कोर्ट में हाजिर नहीं हो रही हैं। इसके बाद कोर्ट की ओर से सात बार गैर जमानती वारंट जारी किए। एसपी को भी पत्र लिखकर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा था।

मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद जयाप्रदा को कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर उनको फरार घोषित कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ फिर से गैर जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने एसपी को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि पूर्व सांसद की गिरफ्तारी के लिए सीओ स्तर के अफसर के नेतृत्व में टीम बनाकर छह मार्च को कोर्ट में पेश करें। बता दें जयाप्रदा दो बार सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा में रामपुर का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited