हिमाचल प्रदेश LIVE Updates: संकट में कांग्रेस सरकार, हिमाचल के सीएम सुक्खू बोले- मैंने इस्तीफा नहीं दिया

हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट के बीच पूर्व सीएम व नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की। जानिए अब तक का हर अपडेट-

Himachal Crisis Live updates

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर संकट

Himachal Pradesh Crisis: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव होते ही नया सियासी संकट खड़ा हो गया है। यहां कांग्रेस विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस सरकार संकट में घिर गई है। राज्यसभा चुनाव में विधायकों की क्रॉस वोटिंग के कारण कांग्रेस एक सीट गंवा चुकी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। वहीं नए सियासी हालात को देखते हुए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी एक्टिव हो गया है। इस बीच पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्या सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर सियासी संकट और बढ़ा दिया है। जानिए इस खबर पर अब तक का हर अपडेट-

सीएम सुक्खू बोले, मैंने इस्तीफा नहीं दिया

हालांकि बाद में सीएम सुक्खू ने साफ किया कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। मैं एक योद्धा हूं। उन्होंने कहा, कुछ बागी विधायक हमारे संपर्क में हैं। हम सदन में बहुमत साबित करेंगे।

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सुक्खू ने इस्तीफा दिया (दोपहर 12.35 बजे)

बताया जा रहा है कि हिमाचल के सीएम सुखविंदर सुक्खू ने आलाकमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसी के साथ कांग्रेस सरकार का संकट और गहरा गया है। इससे पहले विक्रमादित्य सिंह ने अपनी ही सरकार पर कई आरोप लगाते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस यहां सीएम चेहरा बदल सकती है।

विधानसभा में बीजेपी का हंगामा (सुबह 11.20 बजे)

विधायकोंं को सस्पेंड किए जाने का विरोध करते हुए बीजेपी ने सदन में भारी हंगामा किया। इसे देखते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

बीजेपी के 15 विधायक विधानसभा से सस्पेंड (सुबह- 11.05 बजे)

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह इस्तीफे के बाद हिमाचल में सियासी हलचलें तेज हैं। इस बीच स्पीकर ने विधानसभा से 15 बीजेपी विधायकों को सदन से निष्कासित कर दिया है। इनमें पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल हैं।

विक्रमादित्य सिंह ने क्रॉस वोटिंग पर उठाए सवाल (सुबह 10.40 बजे)

हिमाचल प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव परिणाम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा, मैंने पूरी निष्ठा से काम किया। मैं भावात्मक रूप से आहत हूं। उन्होंने कहा कि अगले कदम के बारे में वह कुछ दिनों में बताएंगे। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, हिमाचल प्रदेश में पिछले 2-3 दिनों में जो घटनाक्रम हुआ, वह लोकतंत्र में चिंता का विषय है। यह इसलिए चिंता का विषय है क्योंकि राज्य की 70 लाख जनता ने सरकार चुनी और उसके बाद कांग्रेस पार्टी को जनादेश दिया। लेकिन उसके बाद होने वाली घटनाओं की ऐसी श्रृंखला (क्रॉस-वोटिंग) चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि मैंने सालभर सरकार का समर्थन किया। मंत्री होने के बावजूद मुझे नजरअंदाज किया गया। सही का समर्थन और गलत का विरोध करूंगा। हमें पद से लेना-देना नहीं है। इस दौरान वह पिता स्व. वीरभद्र सिंह को लेकर भी भावुक नजर आए। सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि पिता की प्रतिमा के लिए भी सरकार के पास जमीन नहीं है।

कल शिमला से पंचकूला पहुंचे विधायक चॉपर में सवार हुए। (10.16 बजे)

हर्ष महाजन बोले, बीजेपी की सरकार बनने वाली है

राज्यसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कहा, बीजेपी राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस के कुछ और विधायक हमारे संपर्क में हैं। मुझे उनके कुछ विधायकों और मंत्रियों के फोन आए। अगले कुछ घंटों में स्थिति बदलने वाली है और आप देखेंगे कि बीजेपी जल्द ही अपनी सरकार बनाएगी। अगले 10-20 वर्षों तक कांग्रेस यहां सत्ता में नहीं आने वाली है।

होटल से निकले विधायक

हिमाचल प्रदेश के विधायक जो शिमला से पंचकूला पहुंचे थे, आज अपने होटल से चले गए। (सुबह 9.30 बजे)

राज्यपाल से मिले जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम व नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ठाकुर ने कहा, हमने राज्यपाल को विधानसभा में हाल ही में जो कुछ हुआ उसके बारे में सूचित किया है। हमने उन्हें विपक्षी विधायकों के प्रति स्पीकर के व्यवहार के बारे में सूचित किया है। विधानसभा में जब हम वित्तीय विधेयक के दौरान मत विभाजन की मांग की, इसकी अनुमति नहीं दी गई और सदन को दो बार स्थगित किया गया। उसके बाद मार्शल ने हमारे विधायकों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया वह ठीक नहीं था। मार्शलों द्वारा विधायकों पर हमला किया गया, विधायक घायल हुए। ऐसा हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कभी नहीं हुआ। भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन ने राज्यसभा चुनाव जीता। कांग्रेस सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है।

हिमाचल राज्यसभा चुनाव में क्या हुआ

हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को तब बड़ा झटका लगा जब पार्टी उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी क्रॉस वोटिंग के कारण भाजपा के हर्ष महाजन से हार गए। अभिषेक मनु सिंघवी के समर्थन में पर्याप्त मत थे। विधानसभा में कांग्रेस के पास 68 में से 40 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत होने के बावजूद सिंघवी, महाजन के साथ टाई-ब्रेकर में अटक गए। दोनों उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले। कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान

'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़ उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited