सीएम शिंदे के सांसद बेटे ने लोकसभा में पढ़ी हनुमान चालीसा, विपक्षी सांसद ने दिया था चैलेंज
श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी को जीत की हैट्रिक देने जा रही है।
Shrikant Shinde
Srikant Shinde: मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान लोकसभा में अलग-अलग नजारे देखने को मिले। ऐसे ही एक मामले में शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने लोकसभा में मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उस समय हनुमान चालीसा के कुछ अंश पढ़े, जब एक विपक्षी सदस्य ने यह सवाल कर दिया कि क्या उन्हें हनुमान चालीसा याद है। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए शिंदे ने कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महा विकास आघाड़ी और इस गठबंधन की पूर्ववर्ती सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ने पर भी रोक थी।
क्या आपको हनुमान चालीसा याद है?
इस दौरान किसी विपक्षी सदस्य ने श्रीकांत शिंदे से कहा, क्या आपको हनुमान चालीसा याद है? श्रीकांत शिंदे ने तुरंत हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि हम बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर चलने वाले लोग हैं, हिंदुत्व पर चलने वाले लोग हैं। श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी को जीत की हैट्रिक देने जा रही है।
उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दलों को यूपीए नाम से शर्म आती है, इसलिए उन्होंने अपने गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ गठबंधन कर दिया। शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में ढाई साल में ढाई दिन मंत्रालय जाने का रिकॉर्ड हमारे मुख्यमंत्री ने बनाया था।
अरविंद सावंत का पलटवार
शिंदे के बयान पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत ने कहा कि अभी एक सदस्य हिंदुत्व की बात कर रहे थे। हिंदू धर्म में भगोड़े नहीं होते। उन्होंने कहा कि शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि हिंदू वह नहीं होता जो मंदिर की घंटी बजाता हो, हिंदू वह होता है जो आतंकवादियों को मार गिराने की बात करे। (भाषा इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
फडणवीस सरकार में नहीं मिला मंत्रीपद तो शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने दिया इस्तीफा
Maharashtra Cabinet Expansion: फडणवीस सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार, 39 विधायक ले रहे मंत्रीपद की शपथ, देखिए पूरी लिस्ट
US Mysterious Drone: अमेरिका के आसमान में कौन उड़ा रहा है रहस्यमयी ड्रोन, कोई समझ रहा प्लेन तो कोई UFO
संभल मुद्दे पर सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना, बोले- 46 साल पहले नरसंहार करने वालों को आज तक नहीं मिली सजा
Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन पर राजनीतिक वाद-विवाद जारी, कांग्रेस ने पुष्पा 2 स्टार की गिरफ्तारी का किया बचाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited