कश्मीर में शहादत पर देश में भारी आक्रोश, जम्मू में लोग बोले-ऐसी सजा दो कि 7 पुश्तें याद रखें
Anantnag Encounter : बुधवार को अनंतगान जिले के कोकेरनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद हो गए। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के छद्म समूह एवं प्रतिबंधित रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक लापता बताया जा रहा है।
Anantnag Encounter : जम्मू कश्मीर में तीन सैन्ककर्मियों की शहादत पर देश भर में भारी आक्रोश है। लोग पाकिस्तान एवं आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जम्मू में गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार से आतंकियों से ऐसी सजा देने की मांग की कि उनकी सात पुश्तें याद रखें। कुछ लोगों ने कहा कि पाकिस्तान के साथ पाई-पाई का हिसाब करने और सर्जिकल स्ट्राइक दोबारा करने का वक्त आ गया है। लोगों ने पाकिस्तान का पुतला जलाकर अपना आक्रोश प्रकट किया।
कर्नल, मेजर, डीएसपी शहीद
बता दें कि बुधवार को अनंतगान जिले के कोकेरनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद हो गए। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के छद्म समूह एवं प्रतिबंधित रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक लापता बताया जा रहा है।
गंभीर रूप से हुए घायल
बुधवार सुबह अनंतनाग जिले के गारोल इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान इन अधिकारियों की मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने बताया कि एक जवान की भी मुत्यु हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दो महीने की बेटी के पिता एवं जम्मू कश्मीर पुलिस के सेवानिवृत्त महानिरीक्षक गुलाम हसन भट के बेटे भट की अधिक रक्तस्राव होने के कारण मृत्यु हो गई।
आतंकियों के खिलाफ मंगलवार शाम शुरू हुआ अभियान
अधिकारियों ने बताया कि गारोल इलाके में आतंकियों के खिलाफ अभियान मंगलवार शाम को शुरू हुआ था, लेकिन रात में इसे रोक दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि एक ठिकाने पर आतंकवादियों को देखे जाने की सूचना के बाद आज सुबह फिर उनकी (आतंकवादियों) तलाश शुरू की गई। अपने दल का नेतृत्व करते हुए कर्नल सिंह ने आतंकवादियों पर हमला बोला। हालांकि, आतंकवादियों की गोलीबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 12वीं सिख लाइट इन्फेंट्री (एलआई) से संबद्ध कर्नल सिंह को सेना पदक से भी सम्मानित किया गया था। धोनैक 15वीं सिख एलआई से थे। अधिकारियों ने बताया कि धोनैक और भट को भी गोलियां लगीं जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited