आज की ताजा खबर : Aaj Ki Taza Khabar, 29 सितंबर, 2022 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj ki Taza Khabar), 29 सितंबर, 2022 और बड़ी खबरें: आपकी अपनी वेबसाइट टाइम्स नाउ नवभारत पर यहां पाइए और पढ़िए देश-दुनिया से लेकर खेल, अपराध, मनोरंजन और अर्थ समेत अन्य जगत के प्रमुख और बड़े हिंदी समाचार। पढ़ें 29 सितंबर (गुरुवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार, जो सुर्खियों में हैं:

aaj ki taza khabar

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Aaj Ki Taza Khabar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल (ड्रीम) सिटी परियोजना पूरी हो जाने के बाद सूरत, विश्व के सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक हीरा व्यापार के केंद्र के रूप में विकसित होगा, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बृहस्पतिवार को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव का नामांकन पत्र लिया और कहा कि वह संभवतः शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, कांग्रेस की राजस्थान इकाई में संकट के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बृहस्पतिवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने 10 जनपथ पहुंचे।

उच्चतम न्यायालय ने गर्भ का चिकित्सकीय समापन (एमटीपी) अधिनियम के तहत विवाहित या अविवाहित सभी महिलाओं को गर्भावस्था के 24 सप्ताह तक सुरक्षित व कानूनी रूप से गर्भपात कराने का बृहस्पतिवार को अधिकार दिया। अखिलेश यादव को बृहस्पतिवार को लगातार तीसरी बार समाजवादी पार्टी (सपा) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। इस बीच, कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ केरल में बृहस्पतिवार को सम्पन्न हुई। पदयात्रा को दोपहर से तमिलनाडु में फिर शुरू किया जाएगा। पढ़ें, आज की बड़ी और अहम खबरें:

अभी रण बाकी है...गहलोत के बैकफुट पर जाने के बाद सोनिया गांधी से मिले सचिन पायलट

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बैकफुट पर आने के बाद गुरुवार को ही सचिन पायलट भी सोनिया गांधी से मिलने के लिए पहुंचे। इससे पहले अशोक गहलोत सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुके हैं। इस मुलाकात के बाद गहलोत ने कहा था कि उन्होंने राजस्थान प्रकरण के लिए सोनिया गांधी से माफी मांग ली है। हालांकि इसके बाद भी खबर है गहलोत से कांग्रेस आलाकमान नाराज है और उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाया जा सकता है।

पकने लगी खिचड़ी...? इधर राजस्थान और अध्यक्ष पद के चुनाव में उलझी है सोनिया गांधी, उधर फिर से एक्टिव हो गया कांग्रेस का G-23 ग्रुप

कांग्रेस आलाकमान के सामने एक नई मुसीबत आने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस का बागी गुट जी-23 एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। खबर मिली है कि मनीष तिवारी, पृथ्वीराज चव्हाण, बीएस हुड्डा समेत कांग्रेस के जी23 खेमे के नेता इस समय पार्टी नेता आनंद शर्मा के आवास पर बैठक कर रहे हैं।

भारत में 67 और पोर्न वेबसाइट हुए ब्लॉक, मोदी सरकार ने दिया आदेश

मोदी सरकार ने एक नए आदेश में 67 पोर्न वेबसाइटों पर बैन लगाने का फैसला किया है। सरकार ने इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियों से इन वेबसाइटों को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। सरकार ने इन वेबसाइटों को 2021 में जारी नए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों के उल्लंघन के तहत ब्लॉक करने का आदेश दिया है।

Udhampur Serial Blast:उधमपुर सीरियल बम धमाके की जांच करने पहुंची NIA की टीम

जम्मू कश्मीर के उधमपुर के Udhampur में सीरियल बम धमाके की जांच करने के लिए NIA की टीम मौके पर पहुंच गई है। बता दें कि उधमपुर जिले में आठ घंटे के भीतर 2 बम धमाकों से दहल उठा था शहर। वहीं इस दोहरे बम धमाकों के बाद जम्मू और उधमपुर जिलों में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य सड़कें जाम कर दीं।सूत्रों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के उधमपुर में संदिग्ध आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को सुबह एक स्टैंड में खड़ी बस में आईईडी विस्फोट किया ।

Congress president Elections 2022 : गहलोत की जा सकती है कुर्सी, केसी वेणुगोपाल के बयान ने बढ़ाया सस्पेंस

राजस्थान प्रकरण से पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की तस्वीर जितनी साफ थी अब वह उतनी ही धुंधली दिखाई दे रही है। कुछ समय तक अशोक गहलोत को अगला कांग्रेस अध्यक्ष बनना करीब-करीब तय लग रहा था लेकिन अब उनकी सीएम पद की कुर्सी रहेगी या जाएगी, इस पर भी सस्पेंस बन गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के बयान से यही लगता है कि कांग्रेस आलाकमान गहलोत पर कोई बड़ा फैसला कर सकता है, यहां तक कि उनकी सीएम पद की कुर्सी भी जा सकती है।

Gyanvapi Case: 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग पर 7 अक्टूबर को फैसला, हिंदू पक्ष ने की ASI सर्वे की भी मांग

वाराणसी जिला अदालत में गुरुवार को ज्ञानवापी केस की सुनवाई हुई। अदालत में सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष ने मस्जिद परिसर में मिले 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग एवं अन्य वैज्ञानिक जांच कराने की मांग की। सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने भी अपनी दलीलें रखीं। अदालत से बाहर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग या अन्य वैज्ञानिक जांच की हमारी मांग पर अदालत सात अक्टूबर को सुनवाई करेगी। अदालत के पास वैज्ञानिक जांच का आदेश देने का अधिकार है।

भारतीय मुक्केबाज शिव ठाकरान ने WBC एशिया महाद्वीप का खिताब जीता

भारत के सुपर मिडिलवेट मुक्केबाज शिव ठाकरान ने यहां मलेशिया के आदिल हफीज को नॉकआउट में हराकर डब्ल्यूबीसी एशिया महाद्वीप में खिताब अपने नाम किया।

पीएम मोदी ने दी सूरत को 3400 करोड़ की सौगात, भावनगर में विशाल रोड शो; लगे मोदी-मोदी के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (29 September 2022) को गुजरात पहुंचे हैं। यहां वो अपने दो दिवसीय दौरे के तहत गुरुवार को सूरत पहुंचे। जहां उन्होंने करोड़ों की परियोजनाओं का शिलांन्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दुख भरे दिन बीत चुके हैं। सूरत के बाद पीएम मोदी भावनगर पहुंचे। जहां उनका एक विशाल रोड शो निकला। इस दौरान जमकर मोदी-मोदी के नारे लगे।

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनावः सोनिया से माफी मांग किनारे हो लिए गहलोत, अब थरूर Vs दिग्विजय

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। गुरुवार (29 सितंबर, 2022) को दिल्ली में पार्टी की मौजूदा अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी से भेंट के बाद उन्होंने यह ऐलान किया। दो टूक कहा- मैं यह चुनाव नहीं लड़ूंगा।उनके मुताबिक, "मैं राहुल गांधी से मिला था और गुजारिश की थी कि वह कांग्रेस प्रमुख का चुनाव लड़ें। उन्होंने जब लड़ने से इन्कार कर दिया था, तब मैं इस पद की दावेदारी के लिए राजी हुआ था।" उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थान संकट की वजह से देश में गलत संदेश गया। गहलोत ने इसके अलावा सोनिया से माफी भी मांगी।

क्या अशोक गहलोत को नामांकन का मौका मिलेगा, 'यह है बड़ा सवाल'

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से पहले राजस्थान का संकट आलाकमान के लिए चिंता की सबसे बड़ी वजह है। दिल्ली में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के साथ साथ सचिन पायलट भी है। इस तरह की जानकारी सामने आ रही है कि गहलोत कैंप का कहना है कि अगर सचिन पायलट को जिम्मेदारी दी गई तो अगला कदम इस्तीफे का होगा।बीजेपी के शहजाद पूनावाला ने कहा कि कोई नहीं मानता कि चुनाव फिक्स नहीं है। अमित मालवीय ने कहा, अशोक गहलोत राष्ट्रपति बनने से पहले बगावत करने के लिए भोले थे, जबकि दिग्विजय सिंह इंतजार करेंगे और फिर अपनी चाल चलेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए त्रिकोणीय लड़ाई! रेस में दिग्विजय भी, जानें- नॉमिनेशन पर क्या बोले?

कांग्रेस अध्‍यक्ष पद का चुनाव पार्टी के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी लड़ेंगे। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह इस पद के लिए नामांकन करेंगे। गुरुवार (29 सितंबर, 2022) को दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान सिंह ने कहा- मैं यहां नॉमिनेशनल फॉर्म लेने आया था। मैं शुक्रवार (30 सितंबर, 2022) को नामांकन दाखिल करूंगा।

'लव जिहाद' का शिकार हुई रुपाली को इंसाफ देने की मांग, BJP बोली-घटना से शर्मसार हुआ देश

रुपाली हत्याकांड के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। भाजपा ने 'लव जिहाद' का शिकार बनी रुपाली चंदनशीवे को इंसाफ देने की मांग की है। भाजपा नेता राम कदम ने कहा है कि जिस प्रकार क्रूरता के साथ रुपाली की हत्या हुई है, उससे देश शर्मसार है। झकझोर देने वाली यह घटना गत सोमवार रात की है। मुंबई के तिलक नगर इलाके में व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या केवल इसलिए कर दी क्योंकि उसने बुर्का पहनने से मना कर दिया था।

UP: अखिलेश यादव के सिर फिर सजा ताज, लगातार तीसरी बार चुने गए SP चीफ

अखिलेश यादव को बृहस्पतिवार को लगातार तीसरी बार समाजवादी पार्टी (सपा) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। चुनाव अधिकारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में उन्हें निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष चुने जाने का ऐलान किया। राष्‍ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव को ही लगातार तीसरी बार पार्टी अध्‍यक्ष चुने जाने की प्रबल सम्‍भावना थी।

Share Market Today, 29 Sept 2022: RBI के नतीजों से पहले झूमा बाजार, सेंसेक्स में जोरदार उछाल

गुरुवार को ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत मिले और एशियाई बाजारों की अच्छी शुरुआत हुई। रेपो रेट पर आरबीआई के फैसले और महंगाई एवं भारत की ग्रोथ रेट पर केंद्रीय बैंक के अनुमान की घोषणाओं से एक दिन पहले शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 498.42 अंक (0.88 फीसदी) ऊपर 57096.70 के स्तर पर खुला। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 145.40 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 17004 के स्तर पर खुला।

गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद पर कसा तंज, क्या खुद को कह सकते हैं पीएफआई सदस्य

केंद्र सरकार ने बुधवार को पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों को पांच साल के लिए बैन कर दिया। पीएफआई पर बैन को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आईं जिनमें आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी की टिप्पणी खास थी। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आरएसएस पर बैन क्यों नहीं लगना चाहिए तो ओवैसी ने कहा कि पीएफआई बैन का समर्थन नहीं कर सकते। अब बीजेपी ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वो सार्वजनिक तौर गर्व के साथ कह सकते हैं कि वो आरएसएस के सदस्य हैं। लेकिन क्या लालू प्रसाद यादव उसी तरह खुद को पीएफआई का सदस्य कह सकते हैं।

पहले विकल्प कम थे लेकिन अब ऐसा नहीं, यूएस को विदेश मंत्री एस जयशंकर का संदेश

हाल के दिनों में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने भारत की प्रगति, चुनौतियों के बारे में वैश्विक पटल पर अपनी राय रखी है। उन्होंने न्यूयॉर्क में भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा था कि बदलते माहौल में भारत की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है तो अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से बातचीत में रक्षा सौदों का जिक्र करते हुए कहा कि वो कौन से मानक हैं जो भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं।

कांग्रेस और राजस्थान में संकटः ये घर की बातें हैं, हम सब सुलझा लेंगे- बोले गहलोत, दिग्विजय दाखिल कर सकते हैं नामांकन

कांग्रेस (Congress) और राजस्थान (Rajasthan) संकट के बीच सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पार्टी की अंतरिम चीफ सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से भेंट करेंगे पर उन्होंने इससे पहले बड़ा दावा किया है। कहा है कि जो कुछ भी चल रहा है, वह सब घर के अंदर की बातें और वे लोग यह सब सुलझा लेंगे। इस बीच, कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामिनेशनल फाइल कर सकते हैं।

प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- गरबा पंडालों में मुस्लिमों की एंट्री पर लगे पूरी तरह रोक, हम अपनी पूजा पद्धति को रखना चाहते हैं शुद्ध

देशभर में नवरात्रों को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इन दिनों कहीं दुर्गा पूजा के साथ-साथ गरबा (Garba) की धूम हैं। हर जगह पंडालों में मां भव्य स्वरूप में विराजमान हैं। अपने विवादित बयानों के लिए जानी जाने वाली लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा ने गरबा पंडालों में प्रवेश को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय (Muslims Community) के लोगों को गरबा पंडाल में जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

J&K में हादसा या षडयंत्र? पेट्रोल पंप पर खड़ी बस में हो गया ब्लास्ट, दो चोटिल; VIDEO वायरल

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिला में बुधवार (28 सितंबर, 2022) रात पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस में रहस्यमय ब्लास्ट हो गया। इस घटना में दो लोग चोटिल हो गए। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया सामने आया है, जिसे देखने के बाद सवाल उठ गए कि यह हादसा है या फिर षडयंत्र है?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है

राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है

सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान

सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान

जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़

'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़

Jhansi झांसी में NIA की छापेमारी हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद विरोध में उतरे स्थानीय लोग

Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे छत्तीसगढ़ का 3 दिवसीय दौरा नक्सल अभियानों में शहीद हुए जवानों को देंगे श्रद्धांजलि

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे छत्तीसगढ़ का 3 दिवसीय दौरा, नक्सल अभियानों में शहीद हुए जवानों को देंगे श्रद्धांजलि

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited