Udhampur Serial Blast:उधमपुर सीरियल बम धमाके की जांच करने पहुंची NIA की टीम

कश्मीर में आतंकी अपनी ना-पाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, उधमपुर में दोहरे बम धमाकों किए गए हैं, इस घटना की जांच के लिए NIA की टीम मौके पर है और मामले की जांच में जुटी है।

मुख्य बातें
  • उधमपुर में दोहरे बम धमाकों किए गए हैं
  • सीरियल बम धमाके की जांच करने के लिए NIA की टीम मौके पर
  • संदिग्ध आतंकवादियों ने एक स्टैंड में खड़ी बस में आईईडी विस्फोट किया

Udhampur Bus Blast News: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir Blast) के उधमपुर के Udhampur में सीरियल बम धमाके की जांच करने के लिए NIA की टीम मौके पर पहुंच गई है। बता दें कि उधमपुर जिले में आठ घंटे के भीतर 2 बम धमाकों से दहल उठा था शहर। वहीं इस दोहरे बम धमाकों के बाद जम्मू और उधमपुर जिलों में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य सड़कें जाम कर दीं।सूत्रों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के उधमपुर में संदिग्ध आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को सुबह एक स्टैंड में खड़ी बस में आईईडी विस्फोट किया ।

नौ घंटे के अंदर दूसरा धमाका हुआउसके नौ घंटे के अंदर दूसरा धमाका हुआ। सुरक्षा एजेंसियों ने 'हाई अलर्ट' घोषित कर दिया है।उधमपुर में तीन स्थानों पर लोग सड़कों पर आ गये और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान का पुतला फूंका और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये।

प्रदर्शनकारियों ने डर का माहौल पैदा करने के आतंकवादियों के नापाक मंसूबे को विफल करने करने के लिए शहर और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। उन्होंने नवरात्र के दौरान और चार अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रस्तावित यात्रा से पूर्व अभेद्य सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पाने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की निंदा की।

शिवसेना, बजरंग दल और डोगरा फ्रंट ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कियाजम्मू शहर में शिवसेना, बजरंग दल और डोगरा फ्रंट ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया और विस्फोट करने वालों को बेनकाब करने एवं उनका सफाया करने की मांग की।प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान-विरोधी नारे लगाये और रैलियां निकालीं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर ने भी इन दोनों धमाकों की कड़ी निंदा की और इसे स्तब्धकारी एवं अत्यंत शर्मनाक करार दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited