कांग्रेस अध्यक्ष का चुनावः सोनिया से माफी मांग किनारे हो लिए गहलोत, अब थरूर Vs दिग्विजय
गहलोत के मुताबिक, "बीते 50 साल में कांग्रेस में मैंने वफादार सिपाही के रूप में काम किया। मैंने रविवार की घटना के लिए सोनिया से माफी मांगी। मैंने तय किया है कि मैं अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ूंगा। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद का फैसला सोनिया गांधी करेंगी।" राजस्थान सीएम के इस ऐलान के बाद अब कांग्रेस चीफ की रेस में शशि थरूर और दिग्विजय सिंह अहम दावेदार माने जा रहे हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। गुरुवार (29 सितंबर, 2022) को दिल्ली में पार्टी की मौजूदा अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी से भेंट के बाद उन्होंने यह ऐलान किया। दो टूक कहा- मैं यह चुनाव नहीं लड़ूंगा।
उनके मुताबिक, "मैं राहुल गांधी से मिला था और गुजारिश की थी कि वह कांग्रेस प्रमुख का चुनाव लड़ें। उन्होंने जब लड़ने से इन्कार कर दिया था, तब मैं इस पद की दावेदारी के लिए राजी हुआ था।" उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थान संकट की वजह से देश में गलत संदेश गया। गहलोत ने इसके अलावा सोनिया से माफी भी मांगी।
गहलोत के मुताबिक, बीते 50 साल में कांग्रेस में मैंने वफादार सिपाही के रूप में काम किया। मैंने रविवार की घटना के लिए सोनिया से माफी मांगी। मैंने तय किया है कि मैं अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ूंगा। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद का फैसला सोनिया गांधी करेंगी।
ऐसे में गहलोत के किनारे होने के बाद फिलहाल कांग्रेस अध्यक्ष की रेस के लिए दो सबसे अहम नाम आगे नजर आ रहे हैं। इनमें सीनियर नेता शशि थरूर हैं।लोकसभा सदस्य थरूर 30 सितंबर को अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे, जबकि दूसरा चेहरा म.प्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह हैं। उन्होंने गुरुवार को दिल्ली में नामांकन का फॉर्म लिया और शुक्रवार को वह इसे भरकर जमा करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से आरम्भ हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
नई दिल्ली में केजरीवाल के सामने दो दिग्गज! त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, संदीप दीक्षित के बाद प्रवेश वर्मा ने भी कसी कमर
गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस को 'प्रेसिडेंट कलर' प्रदान किया
EVM के मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला ने दिया राहुल गांधी को बड़ा झटका, कहा- रोना बंद करे कांग्रेस, परिणाम को करे स्वीकार
फडणवीस सरकार में नहीं मिला मंत्रीपद तो शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने दिया इस्तीफा
Maharashtra Cabinet Expansion: फडणवीस सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार, 39 विधायक ले रहे मंत्रीपद की शपथ, देखिए पूरी लिस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited