Marburg Virus: 'मारबर्ग वायरस' एक नई बीमारी की दस्तक, जानिए इसके लक्षण और बचाव
Marburg Virus: मारबर्ग वायरस एक ऐसा वायरस है, जो बहुत तेजी से फैलता है। इससे प्रभावित व्यक्ति को बहुत तेज बुखार रक्तस्त्राव के साथ आता है। इस वायरस से संक्रमण होने के बाद मृत्यु की संभावना 88 प्रतिशत तक होती है। ये भी उसी परिवार का सदस्य है जिस परिवार का सदस्य ‘इबोला’ वायरस को माना जाता है।
Marburg Virus
डब्लूएचओ के अफ्रीकी रीजन के डायरेक्टर डॉ. Matshidiso Moeti ने कहा कि ‘मारबर्ग एक बेहद ही संक्रामक वायरस है’ गिनी देश की सरकार और वहां की कार्यकारी अथॉरिटी बधाई की पात्र है, जो उन्होंने समय रहते हुए इस बीमारी की पुष्टि की और अनेकों लोगों को इस गंभीर बीमारी से बचा लिया।
संबंधित खबरें
क्या है मारबर्ग वायरस?
मारबर्ग वायरस एक ऐसा वायरस है, जो बहुत तेजी से फैलता है। इससे प्रभावित व्यक्ति को बहुत तेज बुखार रक्तस्त्राव के साथ आता है। इस वायरस से संक्रमण होने के बाद मृत्यु की संभावना 88 प्रतिशत तक होती है। ये भी उसी परिवार का सदस्य है जिस परिवार का सदस्य ‘इबोला’ वायरस को माना जाता है।
कैसे फैलता है मारबर्ग वायरस?
इबोला वायरस की ही तरह मारबर्ग वायरस भी चमगादड़ों से ही इंसानों तक पहुंचा है। इसके फैलने के लिए जो कारण जिम्मेदार हैं, उनमें प्रमुख है शारीरिक निकटता। एक दूसरे के निकट आने से ये बहुत तेजी से फैलता है। किसी संक्रमित व्यक्ति के छूए हुए कपड़ों अथवा सतह को भी छूने से ये फैलता है।
मारबर्ग वायरस के लक्षण
मारबर्ग वायरस से प्रभावित व्यक्ति को अचानक से भयंकर सिर दर्द, बहुत तेज बुखार और भी गंभीर लक्षण आने शुरू हो जाते हैं। बहुत से मरीजों में सात दिन के अंदर गंभीर रक्तस्त्राव के लक्षण देखने को मिलते हैं।
क्या अभी कोई टीका मारबर्ग वायरस को रोकने के लिए उपलब्ध है?
हालांकि अभी कोई आधिकारिक टीका या दवाई मारवर्ग वायरस को रोकने के लिए नहीं बनी है, लेकिन इसके लक्षणों का इलाज करके हम इसकी गंभीर परिणामों को काफी हद तक रोक सकते हैं, जिससे हम इससे होने वाली मृत्यु दर में काफी कमी ला सकते हैं।
पहली बार कब सामने आया था मारबर्ग वायरस
इस दुर्लभ वायरस की पहचान पहली बार 1967 में हुइ जब जर्मनी, बेलाग्रिड और सर्बिया के कुछ प्रयोगशालाओं में इसका संक्रमण फैला। साल 2004 में अंगोला देश में इससे लगभग 252 लोग संक्रमित हुए, जिसमें से लगभग 90 प्रतिशत लोगों की मृत्यु हो गई। पिछले साल भी ‘घाना’ देश में 2 मौत रिपोर्ट की गई थी, जिनका कारण भी माबवर्ग वायरस को ही माना गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
सर्दियों में इन गलतियों से बढ़ सकता है मोटापा, शरीर बन जाएगा बीमारियों का घर, आज से ही गांठ बांध लें ये बात
सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है कान का दर्द, महसूस होने लगता है बहरापन, डॉक्टर ने बताई हैरान कर देने वाली वजह
मोटापे को तेजी से छांट देती है ये हरी सब्जी, झूलते हुए पेट को कर देगी टाइट, महीने भर में फ्लैट हो जाएगी बैली
जानलेवा हो सकता है महिलाओं में होने वाला ये कैंसर, शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
हाई ब्लड प्रेशर के मरीज डाइट में शामिल करें ये 4 चीज, बिना दवाई हमेशा कंट्रोल में रहेगा Blood Pressure
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited