महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के लिए अधिक घातक क्यों है कोरोना, ये रहा हैरान करने वाला कारण

Covid-19: अमेरिका के हैकेंसैक मेरिडियन सेंटर फॉर डिस्कवरी एंड इनोवेशन (सीडीआई) से संबद्ध ज्योति नागज्योति ने कहा कि डेटा से पता चला कि मादा चूहों में वसा ऊतक वायरस के लिए अधिक अनुकूल रहा और इस प्रकार फेफड़े ज्यादा प्रभावित नहीं हुए।

Covid-19

Covid-19

तस्वीर साभार : भाषा

Covid-19: वैज्ञानिकों को नए साक्ष्य मिले हैं जो बता सकते हैं कि कोविड-19 महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के लिए अधिक घातक क्यों है। ‘इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मॉलीक्युलर साइंसेज’ में प्रकाशित अध्ययन से पता चलता है कि कोविड-19 बीमारी से महिलाओं की तुलना में पुरुषों की स्थिति अधिक खराब होती है क्योंकि वायरस महिलाओं में फेफड़ों के ऊतक की जगह वसा ऊतक पर अधिक आसानी से हमला करता है।

अमेरिका के हैकेंसैक मेरिडियन सेंटर फॉर डिस्कवरी एंड इनोवेशन (सीडीआई) से संबद्ध ज्योति नागज्योति ने कहा कि डेटा से पता चला कि मादा चूहों में वसा ऊतक वायरस के लिए अधिक अनुकूल रहा और इस प्रकार फेफड़े ज्यादा प्रभावित नहीं हुए।

कोविड-19 टीकों से हुए हैं मल्टीपल साइड इफेक्ट्स, सरकार की दो संस्थाओं ने भी किया स्वीकार

अनुसंधानकर्ताओं ने वसा ऊतक के कार्य पर सार्स-कोव-2 संक्रमण के प्रभाव और कोविड-19 मॉडल में वसा हानि पर रोग के प्रभाव का मूल्यांकन किया। अध्ययन के लेखकों ने कहा, ‘‘ये आंकड़े महिलाओं की तुलना में पुरुषों में उच्च कोविड-19 संवेदनशीलता की व्याख्या करने में मदद कर सकते हैं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited